जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) के निर्देश पर आज जिला एवं प्रखंड स्तर के सभी कार्यालयों में अधिकारियों एवं कर्मियों को दिलाया गया मतदाता शपथ
आगामी 20 नवंबर को अपने परिजनों संग बढ़ चढ़ करें मतदान
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) के निदेशानुसार विधानसभा आम चुनाव 2024 के निमित्त जिले में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित हो इस उद्देश्य स्वीप के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज दिनांक 16.11.2024 को जिला से लेकर प्रखंड तक के सभी सरकारी कार्यालयों में स्वीप के तहत मतदाता शपथ का आयोजन किया गया।
इस दौरान संबंधित कार्यालयों के प्रधान के द्वारा अपील कर कहा गया कि सभी मतदाता सजग होकर 20 नवम्बर को अवश्य मतदान करें। मतदान हमारा दायित्व ही नहीं अपितु अधिकार भी है। जिले में ज्यादा से ज्यादा मतदान हो, इसके लिए सभी लोग आगे आएं एवं सपरिवार वोट करने जाएं।