राष्ट्र संवाद के दुखद समाचार
ब्यूरो चीफ़ चंदन शर्मा का निधन
राष्ट्र संवाद के लिए दुखद समाचार है ब्यूरो चीफ़ चंदन शर्मा विगत दो-तीन महीने से बीमार चल रहे थे अभी-अभी सूचना मिल रही है की उनका निधन बेगूसराय के अस्पताल में हो गया है चंदन जी के चले जाने की ख़बर से स्तब्ध हूं. ताउम्र अवैतनिक कलमकार श्रम के क्षेत्र में सक्रियता को लेकर आप मीडियाकर्मियों के बीच जीवंत रहेंगे.
राष्ट्र संवाद परिवार की ओर सादर नमन 🙏🙏😥😥😥😥😥🙏🙏