जामताड़ा जिला में “गोगो दीदी योजना” के नाम से कोई योजना संचालित या क्रियान्वित नहीं है और न ही जिला प्रशासन के द्वारा कोई आवेदन प्रपत्र जारी किया गया है : कलानाथ, सहायक निदेशक
निजाम खान।राष्ट्र संवाद
*झारखण्ड सरकार, महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग, राँची, झारखण्ड के सामाजिक सुरक्षा कोषांग जामताड़ा जिला में “गोगो दीदी योजना” के नाम से कोई योजना संचालित या क्रियान्वित नहीं है और न ही जिला प्रशासन के द्वारा कोई आवेदन प्रपत्र जारी किया गया है – श्रीमती कलानाथ, सहायक निदेशक, समाजिक सुरक्षा कोषांग, जामताड़ा*_
आज दिनांक 08.10.2024 को सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग, जामताड़ा श्रीमती कलानाथ द्वारा जानकारी प्रदान किया गया कि जामताड़ा जिलान्तर्गत कतिपय स्त्रोतों से यह सूचना प्राप्त हो रही है कि कुछ लोगों के द्वारा “गोगो दीदी योजना” के नाम से 2100/- रू0 प्रति महिला को लाभ देने हेतु आवेदन प्रपत्र भरवाया जा रहा है। उन्होंने इस संबंध में सर्वसाधारण को सूचित करते हुए कहा कि वर्तमान में झारखण्ड सरकार, महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग, राँची, झारखण्ड के सामाजिक सुरक्षा कोषांग जामताड़ा जिला में “गोगो दीदी योजना” के नाम से कोई योजना संचालित या क्रियान्वित नहीं है और न ही जिला प्रशासन के द्वारा कोई आवेदन प्रपत्र जारी किया गया है।