जिले में शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में दुर्गापूजा मनाने हेतु उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा कुमुद सहाय की अध्यक्षता में एसजीएसवाई सभागार में आहूत केंद्रीय शांति समिति की बैठक संपन्न
◼️ _*बैठक में महत्वपूर्ण बिंदुओं पर हुई समीक्षा; उपायुक्त ने दिए कई अहम दिशा निर्देश*_
◼️ _*दुर्गापूजा के अवसर पर 24 घंटे कार्यरत रहेगा जिला नियंत्रण कक्ष*_
◼️ _*असत्य के ऊपर सत्य की जीत के प्रतीक दशहरा पर्व को सभी जिलेवासी शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं – उपायुक्त, श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०)*_
आज दिनांक 29.09.2024 को एसजीएसवाई प्रशिक्षण भवन सभागार में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में जिले में शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में दुर्गापूजा मनाने हेतु केंद्रीय शांति समिति की बैठक आहूत की गई। आहूत बैठक में शांति समिति के सदस्यों, जनप्रतिनिधियों, प्रबुद्धजनों, थाना प्रभारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी सहित अन्य के सभी अधिकारी एवं अन्य मौजूद रहे।
बैठक उपायुक्त श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) एवं पुलिस अधीक्षक श्री एहतेशाम वकारिब (भा०पु०से०) ने केंद्रीय शांति समिति के सदस्यों एवं जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए जनप्रतिनिधियों आदि से प्रखंडों/निकायों में लगने वाले पूजा पंडालों, विधि व्यवस्था के समुचित प्रबंधन, अफवाहों पर रोक लगाने, यातायात प्रबंधन, साफ सफाई, पंडालों का भौतिक सत्यापन करने एवं उसमें अनिवार्य रूप से प्रवेश एवं निकास द्वार, सीसीटीवी कैमरा, वैकल्पिक बिजली की व्यवस्था, प्रतिमा का विसर्जन, डीजे पर प्रतिबंध आदि बिंदुओं पर विमर्श किया एवं इस दौरान समिति के सदस्यों की परेशानियों एवं उनके द्वारा दिए गए बहुमूल्य सुझावों को सुना एवं समुचित कार्रवाई करने हेतु भरोसा दिलाया।
_*असत्य के ऊपर सत्य की जीत के प्रतीक दशहरा पर्व को सभी जिलेवासी शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं – उपायुक्त*_
_*बिना जांचे परखे सूचनाओं का आदान प्रदान ना करें – उपायुक्त*_
बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) ने सभी को दुर्गा पूजा की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कहा कि असत्य पर सत्य की जीत के प्रतीक दशहरा पर्व पूरे जिले में शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो सके, यह हम सबों का सामूहिक दायित्व है। उन्होंने कहा कि सबसे पहले हम सभी इंसान हैं, इस समाज का हिस्सा हैं, जिला प्रशासन जामताड़ा के द्वारा सभी समिति के सदस्यों एवं पूजा कमेटी के सहयोग से यह पूजा हर्षोल्लास वातावरण में शांति एवं सौहार्दपूर्ण संपन्न होगा। उन्होंने कहा सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रहेगी, अफवाहों के प्रसार करने वालों से सख्ती से जिला प्रशासन निपटेगा। इस दौरान उन्होंने अपील कर कहा बिना जांचे परखे सूचनाओं का आदान प्रदान ना करें। इसके अलावा उपायुक्त ने कहा कि प्रखंड अथवा जिला स्तर पर गठित शांति समिति को एक बार रिव्यू कर लें, जहां बैठक नहीं हुआ वहां अविलंब शांति समिति की बैठक आयोजित कर लें। उपायुक्त ने आगे कहा कि दुर्गापूजा काफी महत्वपूर्ण त्योहार है। उन्होंने जिलेवासियों को भरोसा दिलाया कि प्रशासन के तरफ से विधि व्यवस्था एवं अन्य जरूरी बिंदुओं पर किसी प्रकार की कोताही नहीं होगी। जिला प्रशासन जामताड़ा इसके लिए सतर्क एवं संवेदनशील है। जिलेवासी मिलजुल कर दुर्गा पूजा मनाएं एवं जामताड़ा जिले की गरिमा को बनाकर रखें। वहीं उपायुक्त ने केंद्रीय शांति समिति के सदस्यों के लिए पहचान पत्र देने हेतु उचित कार्रवाई का निर्देश दिया।
_*विभिन्न बिंदुओं पर दिए गए जरूरी दिशा निर्देश*_
उन्होंने ने बैठक के क्रम में सभी पूजा पंडालों का भौतिक सत्यापन करने, जिले में पूजा को लेकर साफ सफाई, शहरी क्षेत्रों में गड्ढे की भराई, बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक, यातायात की सुदृढ़ एवं सुगम व्यवस्था, सीसीटीवी से मॉनिटरिंग, महिलाओं एवं बच्चों की विशेष सुरक्षा, पूजा पंडालों में फायर सेफ्टी प्रबंधन, ड्रोन के माध्यम से पूजा पंडालों एवं आस पास के क्षेत्रों में निगरानी, सूचना तंत्र को सुदृढ़ करने, भीड़ प्रबंधन, विधि व्यवस्था, बिजली की समस्या से निजात हेतु विद्युत नियंत्रण कक्ष बनाने सहित अन्य अहम बिंदुओं पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिया।
_*असामाजिक तत्वों पर रखें कड़ी नजर*_
इसके अलावा उपायुक्त ने दुर्गा पूजा के दौरान मेले में असामाजिक प्रवृत्ति लोगों को चिन्हित करते हुए आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। साथ ही मेले के दौरान किशोर वर्ग के युवाओं एवं अन्य नशाखोरों के द्वारा लहरिया कट अंदाज में बाइक चलाकर लोगों को परेशान करते हैं, जिससे दुर्घटना होने की आशंका के साथ साथ सुरक्षा व्यवस्था भी प्रभावित होती है, इस पर सतत निगरानी रखने का निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने मेले के दौरान मिलावटी एवं दूषित खाद्य सामग्रियों के बिक्री पर रोक लगाने हेतु छापेमारी कर खाद्य गुणवत्ता की जांच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने हेतु सिविल सर्जन को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। वहीं प्रतिमा विसर्जन एवं जुलूस को लेकर भी उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को संबंधित स्थलों का भ्रमण कर व्याप्त कमी को दूर करने एवं विसर्जन के दौरान संवेदनशील स्थानों पर विशेष सावधानी रखने हेतु आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिया।
*_सभी के परस्पर सहयोग से मेला शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न होगा दुर्गापूजा – पुलिस अधीक्षक_*
शांति समिति की बैठक को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक श्री एहतेशाम वकारिब (भा०पु०से०) ने कहा आप लोगों की सारी बातों को हमने सुना, दुर्गा पूजा को शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने में आप सबों का परस्पर सहयोग जरूरी है। पूर्व में भी जिले में कोई घटना घटित नहीं हुआ है। आने वाले प्रत्येक पूजा शांतिपूर्ण संपन्न हो इसके लिए प्रशासन प्रतिबद्ध है। उन्होंने बैठक के दौरान पूजा कमेटियों से कहा कि प्रत्येक पूजा समिति जिम्मेवार युवाओं को वॉलंटियर को ड्रेस कोड के साथ नामित करते हुए 02 दिनों के अंदर इसकी सूचना हमें दें। उन्होंने कहा कि पूजा पंडालों में अश्लील संगीत न बजे इसकी जिम्मेवारी पूजा कमेटी की होगी। मेले की निगरानी सीसीटीवी के माध्यम से की जायेगी, इस हेतु प्रशासन के स्तर से भी भीड़ भाड़ एवं अन्य सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से ड्रोन के जरिए नजर रखी जायेगी साथ ही वीडियोग्राफी भी कराई जायेगी। उन्होंने पूजा को देखते हुए विधि व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने वाले असामाजिक तत्त्वों पर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर कड़े प्रतिबंध रहेंगे, कोई भी व्यक्ति अगर अफवाह फैलाने का कोशिश करेगा तो कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी।
वहीं उन्होंने विसर्जन को लेकर सभी रूटों एवं तालाबों आदि का भौतिक सत्यापन करने का निर्देश दिया, साथ ही कहा कि विसर्जन मार्ग से गुजरने वाले गांव के युवकों आदि का नंबर रखें। इसके अलावा के दौरान यातायात की बेहतर सुविधा, मेला, पॉकेटमारी, चैन स्नेचिंग, बाइक चोरी आदि घटनाओं को रोकने हेतु आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया गया।
*वहीं कार्यक्रम का संचालन करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी श्री अनंत कुमार ने दुर्गा पूजा को लेकर लाइसेंसी एवं गैर लाइसेंसी पूजा पंडालों के सत्यापन, विसर्जन, विधि व्यवस्था सहित अन्य महत्पूर्ण बिंदुओं पर जरूरी जानकारी दी गई।*
_*इस मौके पर*_ पुलिस अधीक्षक श्री एहतेशाम वकारिब (भा०पु०से०), उप विकास आयुक्त श्री निरंजन कुमार, परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री जुगनू मिंज, अपर समाहर्ता श्रीमती पूनम कच्छप, अनुमंडल पदाधिकारी श्री अनंत कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जामताड़ा श्री विकास आनंद लांगुरी, सिविल सर्जन डॉ आनंद मोहन सोरेन, संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी सहित शांति समिति के सदस्यगण एवं अन्य उपस्थित रहे।