उप विकास आयुक्त निरंजन कुमार की अध्यक्षता में राजस्व विभाग की आहूत बैठक संपन्न
निजाम खान। राष्ट्र संवाद
जामताड़ा : उप विकास आयुक्त, जामताड़ा श्री निरंजन कुमार की अध्यक्षता में राजस्व विभाग का समीक्षात्मक बैठक आयोजित किया गया।
बैठक में उप विकास आयुक्त ने समीक्षा क्रम में भू लगान एवं सेस, वाणिज्य कर, विद्युत, उत्पाद, मापतौल, खनन, मत्स्य, प्रमाण पत्र वाद/नीलाम पत्र वाद, सहकारिता, परिवहन, नगर पंचायत जामताड़ा, नगर परिषद मिहिजाम, वन विभाग एवं कृषि के अंतर्गत वार्षिक लक्ष्य के विरुद्ध प्रगति की समीक्षा करते हुए वार्षिक लक्ष्य के विरुद्ध अब तक किए गए राजस्व संग्रहण की समीक्षा की गई। इसके अलावा अंचलवार भू राजस्व संग्रहण की समीक्षा करते हुए वसूली में तेजी लाने का निर्देश दिया।
उप विकास आयुक्त ने विभागवार वार्षिक लक्ष्य के विरुद्ध राजस्व संग्रहण की समीक्षा करते हुए जिन विभागों में लक्ष्य के विरुद्ध संग्रहण नहीं हुआ है, उसमें तेजी लाने एवं शत प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
उन्होंने कहा कि राजस्व संग्रहण का कार्य वार्षिक एवं मासिक दिए गए लक्ष्य के अनुरूप सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए।
*इस मौके पर* उपरोक्त के अलावा अपर समाहर्ता श्रीमती पूनम कच्छप, भूमि सुधार उप समाहर्ता श्री ओम प्रकाश मंडल, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री मनोज कुमार, सहित जिला एवं प्रखंड स्तर के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।