एक्सएलआरआइ जमशेदपुर में हुआ इंडियन मैनेजमेंट कॉन्क्लेव का समापन
राष्ट्र संवाद संवाददाता
एक्सएलआरआइ में दो दिवसीय ( 20-21 सितंबर ) इंडियन मैनेजमेंट कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया. एमबीएयूनिवर्स.कॉम के सहयोग से आयोजित इस कॉन्क्लेव में देश के कई आइआइएम, आइआइटी, एक्सएलआरआइ, एसपी जेआइएमआर जैसे कॉलेजों के साथ ही उबर, एक्सिस बैंक, डेलॉयट समेत देश के अलग-अलग सेक्टर से जुड़े करीब 200 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में एआइसीटीई के चेयरमैन डॉ. टीजी सिथाराम जबकि वक्ता के रूप में फ्रांस के प्रसिद्ध केज बिजनेस स्कूल के डायरेक्टर जनरल अलेक्जेंडर डी नेवेल्स मौजूद थे.
इस दो दिवसीय कार्यक्रम का विषय “एमबीए कार्यक्रमों के पुनर्गठन के लिए समकालीन भूमिकाओं और क्षमताओं की पहचान” था. इस दौरान तय की गयी विषय पर कई महत्वपूर्ण चर्चाएं हुई. एआइसीटीई के चेयरमैन डॉ. टीजी सिथाराम ने कहा कि हर क्षेत्र में तेजी से बदलाव हो रहा है. इस बदलाव के दौर में यह जरूरी है कि समय-समय पर इंडस्ट्री व समाज की जरूरतों के अनुसार विभिन्न कोर्स डिजाइन किए जाएं. इस प्रकार के आयोजन को उन्होंने काफी लाभकारी बताया. एक्सएलआरआइ के डायरेक्टर फादर एस जॉर्ज ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया साथ ही इंडियन मैनेजमेंट कॉन्क्लेव के महत्व पर बल दिया.