लोकसभा (आम) चुनाव 2024 में चुनाव ड्यूटी के दौरान आकस्मिक निधन के फलस्वरूप मृतक कर्मियों के आश्रितों को आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुमुद सहाय सौंपी अनुग्रह राशि का चेक
आज दिनांक 20.09.2024 को उपायुक्त कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) ने लोकसभा (आम) चुनाव 2024 में चुनाव ड्यूटी के दौरान आकस्मिक निधन होने के फलस्वरूप 03 कर्मियों के आश्रितों को 15-15 लाख रुपए की अनुग्रह राशि का डेमो चेक सौंपा। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) ने मृतक कर्मियों के प्रति अपनी संवेदना को व्यक्त करते हुए परिजनों का ढांढस बढ़ाया।
_*इन्हें दिया गया अनुग्रह राशि*_
1. स्व० पूनम पुष्पा भगत, शिक्षिका, उत्क्रमित उच्च विद्यालय, तालबेड़िया, जामताड़ा के आश्रित पति सलिल पंकज लकड़ा को 15 लाख रुपए मात्र का अनुग्रह राशि।
2. स्व० नारायण प्रसाद, चालक (वाहन संख्या WB 37 D 9434) के आश्रित पत्नी कल्पना प्रसाद को 15 लाख रुपए मात्र का अनुग्रह राशि।
3. स्व० बीणा मरांडी, शिक्षिका, प्राथमिक विद्यालय नीलजुड़िया, नाला के आश्रित पति गणेश मुर्मू को 15 लाख रुपए मात्र का अनुग्रह राशि।
इस मौके पर उपरोक्त के अलावा उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती अनिता केरकेट्टा, प्रधान सहायक, निर्वाचन कार्यालय श्री संतोष कुमार सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।