उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय की अध्यक्षता में झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 आयोजन को लेकर आहूत बैठक संपन्न
निजाम खान। राष्ट्र संवाद
जामताड़ा: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी, जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त वातावरण में परीक्षा संपन्न कराने लिए स्टेटिक दंडाधिकारी, ऑब्जर्वर, उड़नदस्ता दल, पुलिस पदाधिकारी, केंद्राधीक्षक एवं अन्य संबंधित के साथ समीक्षात्मक बैठक आयोजित किया गया।
*_कदाचार मुक्त परीक्षा आयोजन को लेकर दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश_*
बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) ने बताया कि इसके अलावा उन्होंने जिले में दिनांक 21 एवं 22 सितंबर 2024 को होने वाले झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में आयोजन को लेकर स्टेटिक दंडाधिकारी, ऑब्जर्वर, उड़नदस्ता दल, पुलिस पदाधिकारी, केंद्राधीक्षक एवं अन्य संबंधित के साथ विस्तारपूर्वक समीक्षा करते हुए आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिया।
_*07 बजे पूर्वाह्न में परीक्षार्थियों को करना होगा रिपोर्टिंग*_
उन्होंने कहा कि जिले में कुल 17 केंद्रों में यह परीक्षा आयोजित की जायेगी। जिसमें सावित्री देवी डीएवी पब्लिक स्कूल, संत जोसेफ स्कूल, जेबीसी डिस्ट्रिक्ट सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस गर्ल्स, आदर्श मध्य विद्यालय, जामताड़ा कॉलेज,, एडवर्ड इंग्लिश स्कूल, डीएन उच्च विद्यालय, संत एंथोनी स्कूल, जामताड़ा इंटर महिला कॉलेज, उत्क्रमित उच्च विद्यालय बोधबांध, उत्क्रमित उच्च विद्यालय सोनबाद, उत्क्रमित उच्च विद्यालय बेवा, आरके प्लस टू स्कूल मिहिजाम, प्रोजेक्ट गर्ल्स स्कूल, बेसिक स्कूल मिहिजाम, उत्क्रमित उच्च विद्यालय शहरडाल में 03 पालियों (08:30 बजे से 10:30 बजे पूर्वाह्न, 11:30 बजे पूर्वाह्न से 01:30 बजे अपराह्न एवं 03:00 बजे से 05:00 बजे अपराह्न तक) परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसके लिए परीक्षार्थियों को 07:00 पूर्वाह्न रिपोर्टिंग टाइम दिया गया है। उन्होंने स्टेटिक दंडाधिकारी, ऑब्जर्वर, उड़नदस्ता दल, पुलिस पदाधिकारी सहित के केंद्राधीक्षक से स्पष्ट रूप से निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षा के आयोजन में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
_*लाइव सीसीटीवी स्ट्रीमिंग के जरिए सभी परीक्षा केंद्रों में रखी जायेगी नजर*_
उन्होंने परीक्षा केंद्र में जैमर, सीसीटीवी कैमरा आदि लगाने के संदर्भ में आवश्यक जानकारी एवं उचित दिशा निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि आप सभी परीक्षा को लेकर जारी गाइडलाइन एवं एसओपी को ठीक से समझ लें। कहा की परीक्षा में कदाचार को रोकने के लिए आयोग के द्वारा सभी परीक्षा केंद्रों में लाइव, सीसीटीवी कैमरा एवं जैमर लगाया जा रहा है, सभी केंद्रों पर लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से नजर रखी जायेगी। उन्होंने सभी परीक्षार्थियों की अच्छे से फ्रिस्किंग करने का निर्देश दिया कहा कि महिला परीक्षार्थियों की जांच महिला पुलिस बल करेगी एवं पुरुष परीक्षार्थी का जांच पुरुष पुलिस बल करेंगे, किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, घड़ी, आदि उपकरणों एवं अन्य प्रतिबंधित समग्रियों का प्रवेश परीक्षा हॉल में वर्जित रहेगा, ताकि किसी प्रकार का कदाचार का घटना न हो। इस दौरान उन्होंने सभी संबंधित दंडाधिकारी एवं केंद्राधीक्षक को विद्यालयों में जाकर साफ सफाई, शौचालय, पेयजल, वैकल्पिक प्रकाश की व्यवस्था सहित अन्य मानक के अनुसार व्यवस्थाओं का जायजा लेने में कमियों को दूर करने का निर्देश दिया।
_*परीक्षा के एक दिन पहले से नियंत्रण कक्ष रहेगा सक्रिय*_
उपायुक्त ने कहा कि परीक्षा को लेकर समाहरणालय सभागार में परीक्षा के 01 दिन पूर्व से परीक्षा समाप्ति तक जिला नियंत्रण कक्ष (9113728520) कार्यरत रहेगा। इसके अलावा परीक्षा के दिन सभी 17 परीक्षा केंद्रों के 100 मीटर के परिधि में बीएमएसएस 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू रहेगा। वहीं उन्होंने शहर के सभी लॉज, रेस्ट हाउस, होटल आदि में स्टे करने वालों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया ताकि प्रश्नपत्र लीक कराने वाले गिरोह, प्रश्नपत्र रटवाने की प्रवृत्ति, छात्रों को बरगलाने की घटना न हो।
*वहीं परीक्षा को लेकर नोडल पदाधिकारी सह परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री जुगनू मिंज एवं अनुमंडल पदाधिकारी श्री अनंत कुमार ने परीक्षा को लेकर सभी दिशा निदेशों एवं गाइड लाइन के संदर्भ में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।*
_*इस मौके पर*_ परियोजना निदेशक आईटीडीए सह नोडल पदाधिकारी श्री जुगनू मिंज, अनुमंडल पदाधिकारी श्री अनंत कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी श्री पंकज कुमार रवि, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री मनोज कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती अनिता केरकेट्टा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री विकास आनंद लांगुरी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री एजाज हुसैन अंसारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री चार्ल्स हेंब्रम के जिला एवं प्रखंड स्तरीय अन्य संबंधित पदाधिकारी, केंद्राधीक्षक सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।