विधायक समीर मोहंती ने आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का किया उद्घाटन
राष्ट्र संवाद संवाददाता
चाकुलिया प्रखंड के अंतर्गत सरडीहा पंचायत भवन में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार में कार्यक्रम में *मुख्य अतिथि विधायक समीर कुमार मोहंती उपस्थित हुए l
विधायक ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया।विधायक ने कहा
पंचायत स्तरीय शिविरों में विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए गए। इन स्टॉलों पर अबुआ आवास योजना, अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, सर्वजन पेंशन योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, हरा राशन कार्ड, बिरसा सिंचाई कूप संवर्द्धन योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, जाति/आवासीय/आय प्रमाण पत्र निर्गत करना शामिल है । वन अधिकार पट्टा का वितरण तथा भूमि से संबंधित मामलों का निष्पादन भी किया जा रहा। इसके अलावा आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण को लेकर आमजनों के बीच फलदार पौधे का वितरण किया गया ताकि पर्यावरण संरक्षण के प्रति सभी सजग बने और ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करें।
सरडिहा पंचायत भवन में उपस्थित सीओ उपेंद्र कुमार,मुखिया दांगी सोरेन,मुखिया शिवचरण हांसदा,पंचायत समिति तापस महतो, गोपन परिहारी,मिथुन कर,मदन राउत,अमूल्य महतो,संजय बेरा,सब्बासाची नायक,राजू पैरा,सभी लाभुक आदि उपस्थित थे l