बिरसानगर में निःशुल्क सेवा शिविर में 277 ने उठाया स्वास्थ्य जांच का लाभ
जमशेदपुर। रविवार को बिरसानगर जोन नंबर 2 बी फुटबॉल मैदान में पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार के सौजन्य से आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में लगभग 277 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य जांच का लाभ उठाया। युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राकेश साहू के नेतृत्व में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. अजय कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर में मीणा नाग मोना दास गीता सिंह, नमृता सिंह रविदास के द्वारा विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन के लिए फॉर्म भरे गए। महिलाओं के लिए 21 से 50 वर्ष तक और पुरुषों के लिए 60 वर्ष से अधिक के लोगों के लिए कुल 166 पेंशन फॉर्म भरे गए। शिविर में आदित्यपुर साई नर्सिंग होम के द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ किया जिसमें नेत्र जांच डॉक्टर सरोज दुबे जनरल फिजिशियन डॉक्टर प्रभात मंडल, शुगर बीपी ब्लड प्रेशर डॉक्टर सुशीला, हाइट वेट डॉ शिव, दंत चिकित्सा डॉ नेहा रानी के द्वारा सेवाएं प्रदान कीं गई। जिसमें मरीज के लिए दवा, बीपी, ब्लड शुगर, कैल्शियम, विटामिन, गैस, बच्चों के सिरप अन्य बीमारियों का दवाई निःशुल्क वितरण किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा युवा कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नीरज कुमार उपस्थित है कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से बस्ती वासियों ने बहुत योगदान दिया।