चांडिल सुवर्णरेखा बांध कार्यालय समक्ष मांगों के समर्थन में विस्थापितो द्वारा विरोध प्रदर्शन
राष्ट्र संवाद संवाददाता
चांडिल अखिल झारखंड विस्थापित अधिकार मंच के बैनर तले राकेश रंजन महतो की अगुवाई में सुवर्णरेखा परियोजना अंचल एवं प्रमंडल समुचित पुनर्वास कार्यालय परिसर में मांगो के समर्थन में शांतिपूर्वक तरीक़े एकदिवसीय विरोध प्रदर्शन किया गया .इस संबंध मे मंच के अध्यक्ष राकेश रंजन ने कहा कि आर एल 183 मी तक प्रभावित चांडिल डैम विस्थापित क्षेत्र के विस्थापितों को पुनर्वास से संबंधित अपने दावे, आपत्ति एवं आवेदन के लिए दिनांक 31/12/2023 तक अंतिम तिथि घोषणा किए थे। इस सूचना के आलोक में उक्त तिथि तक लगभग 3000 आवेदन जमा किए थे। उन आवेदनों पर अभी तक कोई कार्य नहीं किया जा रहा है विभाग अनुसार विकास पुस्तिका बनने के लिए कुल-600 एवं पुनर्वास अनुदान से संबंधित कुल 200 आवेदन प्राप्त हुआ है। मंच ने पारदर्शिता के लिए निम्न मांगे विभाग के सामने रखें। जिसमे प्रमुख मांगे –
183 आर.एल प्रभावित विस्थापित के लिए दावा,आपत्ति एवं आवेदन देने का अंतिम तिथि 31.12.2023 का अवधि विस्तार किया जाए
183 आर.एल प्रभावित सभी में गांव में दावा,आपत्ति एवं आवेदन देने हेतु कैंप लगाया जाए।
31 दिसंबर 2023 तक 183 आर.एल प्रभावित विस्थापितों द्वारा प्राप्त कुल आवेदनों को वर्गीकरण कर ( मूल तथा विभाजित विकास पुस्तिका, सभी प्रकार के मुआवजा एवं नियोजन) की संपूर्ण विवरण के साथ सूची दिया जाए।
विभाग अनुसार 31 दिसंबर 2023 तक प्राप्त 600 विकास पुस्तिका बनने हेतु तथा 200 अनुदान राशि प्राप्ति हेतु आवेदन का सूची संपूर्ण विवरण .
विकसित 13 पुनर्वास स्थल में कुल प्लाटों की संख्या ,आवंटित भूखंड एवं बिना आवंटन के विस्थापित/गैर विस्थापित द्वारा अवैध दखल प्लॉटों तथा खाली पङे प्लॉटों की सूची संपूर्ण विवरण के साथ दिया जाए।
पुनर्वास स्थल में बसाए गए सभी विस्थापितों को जमीन का पट्टा यथाशीघ्र दिया जाए।
चांडिल डैम के नौका विहार का वन्दोबस्ती विस्थापित को किया जाए, एवं समिति द्वारा बकाया 1करोड़ 6लाख 50हजार रुपया राजस्व वसूली किया जाए, वसूली राजस्व को विस्थापितो को विकास पुस्तिका अनुदान राशि जिसको भुगतान नहीं हुआ है, उनका भुगतान किया जाए।
चांडिल डैम से विस्थापित सभी 116 गांवों का पुनर्वास से संबंधित संपूर्ण समस्याओं का समाधान जब तक नहीं होता है तब तक चांडिल डैम में जल स्तर आर.एल 177 मीटर रखा जाए ।
इस मौके पर मुख्य रूप से विवेक सिंह बाबू, परीक्षित गोराई, त्रिलोचन महतो,रंजीत सिंह मुंडा, प्रथमी महतो ,गीता रानी महतो,पारुवाला महतो,धरनीधर महतो,सोमवारी महतो ,जितेंद्र नाथ महतो एवं सैकड़ो विस्थापित उपस्थित थे।