राकेश तिवारी ने स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्यों के समक्ष पेश की दावेदारी
राष्ट्र संवाद संवाददाता
झारखंड कांग्रेस के प्रदेश सचिव खरसवां के प्रभारी प्रदेश इंटक के प्रवक्ता वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने आज रांची स्थित कांग्रेस भवन मे दिल्ली से आए स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्यों के समक्ष आगामी विधानसभा चुनाव जमशेदपुर पूर्वी अथवा पश्चिमी सीट से उम्मीदवार बनाने हेतु अपनी दावेदारी उनके समक्ष पेश की श्री तिवारी ने विगत 35 वर्षों से पार्टी में अपनी दी गई सेवा के संदर्भ में विस्तार से ब्योरा देते हुए कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव मे जमशेदपुर पूर्वी से श्री गौरव वल्लभ को दिल्ली से प्रत्याशी बनाकर भेजा गया था जो आज भाजपा में है जिसके करण विधानसभा सीट पर पार्टी की हार हुई थी वर्षों से संगठन का काम करने वाले कार्यकर्ताओं में मायूसी छाई रही उन्होंने कहा की इस विधानसभा चुनाव में पार्टी स्थानीय नेताओं को उम्मीदवार बना करके चुनाव लड़े तो दोनों सीट पर पार्टी का परचम लहराएगा ।