जामताड़ा का कमान संभालते ही एसपी डॉ एहतेशाम वकारिब एक्शन मोड में ,शराब तस्कर की विरुद्ध की गई बड़ी कार्रवाई ,23 लाख रुपए का नकली विदेशी शराब जप्त
निजाम खान। राष्ट्र संवाद
जामताड़ा: जिले में नए एसपी डॉ एहतेशाम वकारिब योगदान देते ही एक्शन मोड में दिख रहे हैं।आपको बता दे जिस तरह की कार्यवाही जामताड़ा एसपी की देखी गई ऐसे में कहीं ना कहीं इस ओर इशारा करता है कि अब जामताड़ा जिला में नकली तथा अवैध शराब कारोबारीयों की खैर नहीं।आपको बता दें जामताड़ा एसपी को गुप्त सूचना मिली कि जामताड़ा सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुचयाडीह गांव में जंगल के समीप अर्ध निर्मित मकान में अवैध रूप से नकली विदेशी शराब का कारोबार चल रहा है ।सूचना पाकर उन्होंने जामताड़ा एसडीपीओ विकास आनंद लागोरी को टीम गठित कर त्वरित करवाई करने का निर्देश दिया। बताते चले जामताड़ा एसपी को सूचना यह भी प्राप्त हुआ था कि अंतर राज्यीय शराब तस्कर मनोज मंडल के द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ विभिन्न प्रकार के ब्रांडों के नकली विदेशी शराब का अवैध रूप से कारोबार चलाया जा रहा है। बता जा रहा था कि यह शराब झारखंड तथा अन्य राज्यों में भी अवैध रूप से खपाया जा रहा था। बताते चलें त्वरित कार्रवाई करते हुए काफी काफी मात्रा में अवैध रूप से नकली विदेशी शराब तथा शराब निर्माण करने वाले वस्तुओं के अलावा अन्य पदार्थों को भी बरामद किया। उल्लेखनीय है कि जंगल और रात्रि का फायदा पाकर शराब तस्कर भागने में सफल रहे ।जिसको लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है ।पुलिस का दावा है बहुत जल्द शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस के मुताबिक शराब तस्कर को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापामारी की जा रही है।बताया जा रहा है
जप्त शराब का बाजार मूल्य 18,00,000 रूपए है और स्पिरिट का मूल्य लगभग 5, 00 ,000 रुपए है। छापामारी दल में शामिल जामताड़ा टाउन थाना प्रभारी राजेश मंडल,एएसआई अविनाश कुमार, एएसआई अलखनाथ चौबे,स अ नि धनंजय कुमार सिंह एवं सशस्त्र बल के जवान मौजूद थे।