नाला थाना में हुआ मारपीट का केस दर्ज
संवाददाता संतोष कुमार नाला।
नाला थाना में मारपीट और छेड़खानी का एक केस दर्ज हुआ है जिसमें ,प्रथम पक्ष–सोनाली खा, उम्र 30,केस नं–35/23 के द्वारा आरोप लगाया है कि आज दिन के 9:30 बजे सुकुमार खा,पूर्णिमा खा,सीमा खा मेरे घर में घुस गया और मेरे बाल पकड़कर घसीटते हुए मुझे घर से निकाला तथा रास्ते में मारपीट और छेड़खानी किया ।वही द्वितीय पक्ष–सुकुमार खा, उम्र 45,केस नं–36/23, ने आरोप लगाते हुए कहा कि आज दिन में में घर पर काम कर रहा था तभी मैंने बगल में से गली गलौज की आवाज सुनी, सुनकर घर से निकला तो देखा की (1)गंध माधव खा(अभियुक्त),(2)अभिमुन्य खा दोनो ने दारू पिया था और अश्लील भाषा में मुझे ही गाली दे रहा था,उसी समय मैंने मना करने पर अभिमुन्य खा ने मुझे भाला से प्रहार कर दिया जिससे e गंभीर चोट आयी और में जख्मी हो गया। बाद में प्रशासन की मदद से उन्हें नाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भेज दिया गया। इस केस को एसआई राजू मोहली के द्वारा छानबीन किया जा रहा है