मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना में लोगों को साइबर फ्रॉड कॉल से बचने के लिए जामताड़ा एसपी अनिमेष नैथानी ने दिया जरूरी संदेश
जामताड़ा: झारखंड में मां -बहनों के सम्मान में एक महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना चलाई जा रही है।जिसकी प्रशंसा झारखंडवासियों द्वारा की जा रही है। लेकिन इस महत्वाकांक्षी योजना पर साइबर फ्रॉड की नजर न लग जाये इससे बचने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जागरूकता फैलाने का सभी जिले के अधिकारियों को निर्देश दिया है। वहीं जागरूकता को लेकर जामताड़ा पुलिस भी हरकत में आ गयी है।आगे आप सुनेंगे कि इसको लेकर जामताड़ा एसपी अनीमेश नैथानी ने क्या कुछ कहा? आपकों बता दें इस संबंध में जामताड़ा एसपी ने राष्ट्र संवाद को एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान कहा कि मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना में लोग साइबर फ्रॉड से बचें इसको लेकर सभी थाना प्रभारियों को जागरूता फैलाने के लिए निर्देश दिया गया है। वहीं एसपी ने कहा कि मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना को लेकर अगर लोगों को कॉल आए और उसमें यह बताये कि आपका सबमिट नहीं हुआ है और इसको लेकर आधार कार्ड, बैंक अकाउंट या किसी भी प्रकार के गोपनीय दस्तावेज की जानकारी मांगते हैं तो कभी भी न दे ।किसी भी प्रकार का ओटीपी पासवर्ड न साझा करें। कहा सरकार योजना का लाभ लोगों को देने के लिए इस तरह कॉल नही करती है।