जिप सदस्य देवयानी ने किया निर्माणाधीन पूल का निरिक्षण
राष्ट्र संवाद संवाददाता
घाटशिला
जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू ने भादुआ पंचायत अन्तर्गत बड़ाजमुना-छोटाजमुना में खरस्वती नदी पर निर्माणाधीन उच्चस्तरीय पुल का निरीक्षण किया.निरीक्षण के क्रम में साइड इंचार्ज संजय महाकुड़ से निर्माण कार्य व डायवर्शन की जानकारी ली.साइड इंचार्ज ने जानकारी देते हुए बताया की निर्माण कार्य प्रगति पर है.डायवर्शन बनाया गया था लेकिन पानी के तेज बहाव के कारण बह गया. जिला परिषद सदस्य ने साइड इंचार्ज को निर्देश दिया कि हर हाल में डायवर्शन बनाया जाय.डायवर्शन के अभाव में हजारों कि आबादी प्रभावित हुई है.ग्रामीणों ने इस समस्या से अवगत कराया है.आवागमन ठप हो गया है.ग्रामीणों का मुख्य सड़क से संपर्क टूट गया है.उन्होंने कहा कि हर हाल में गुणवात्तपूर्ण पुल का निर्माण होना चाहिए.साथ ही मजदूरों को सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी भी दी जाय.श्रीमती मुर्मू ने बताया कि डायवर्शन का निर्माण नहीं होने पर विभाग व संवेदक के खिलाफ डीसी से शिकायत की जाएगी.बता दें कि ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल जमशेदपुर के अधीन खरस्वती नदी पर आर के कंस्ट्रक्शन द्वारा उच्च स्तरीय पुल का निर्माण कार्य कराया जा रहा है.योजना का शिलान्यास 23 फरवरी 2024 को किया गया था.*