श्रावणी पूर्णिमा दीक्षा दिवस के दिन आनंद मार्ग के सुनील आनंद ने डेंगू मरीज की जान बचाने के लिए दिया सिंगल डोनर प्लेटलेट
राष्ट्र संवाद संवाददाता
श्रावणी पूर्णिमा दीक्षा दिवस के दिन ईश्वर कोटि के मनुष्यों में से एक आनंद मार्ग के सुनील आनंद (o – ओ नेगेटिव)ने डेंगू मरीज की जान बचाने के लिए दिया सिंगल डोनर प्लेटलेट।
आनंद मार्ग के सुनील आनंद ने 14 वीं बार डेंगू बीमारी से ग्रसित मरीज के लिए सिंगल डोनर प्लेटलेट्स डोनेट किया सुनील आनंद का विभिन्न ब्लड बैंक के डोनेशन को मिलाकर 40वां रक्तदान एवं 14वां एस डी पी दान ओ नेगेटिव रेयर ग्रुप है इस ग्रुप के रक्तदाताओं की संख्या बहुत कम है इसलिए ब्लड बैंक के बुलावे पर एसडीपी डोनेट किया गया
। सुनील आनंद को हौसला बढ़ाने के लिए ब्लड सेंटर के एलबी सिंह जी एवं प्रतीक संघर्ष के पदाधिकारी अर्जित सरकार ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया।