टेल्को उर्दू स्कूल के प्रांगण में हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया
राष्ट्र संवाद संवाददाता
स्वतंत्रता दिवस2024 के अवसर पर टेल्को उर्दू स्कूल के प्रांगण में हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया।
इस अवसर पर जमशेदपुर के पूर्व सांसद एवं कांग्रेस राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य डॉ अजय कुमार ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और उपस्थित विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा की पढ़ो पढ़ो जितना ज्यादा हो सके पढ़ो। पढ़ाई ही प्रगति का मार्ग प्रशस्त करेगा। आज इस आधुनिकता के युग में मोबाइल और टीवी पढ़ाई में सबसे बड़ा बाधक है । बच्चे दिन-रात मोबाइल में ही व्यस्त रहते हैं जिस कारण पढ़ाई के लिए समय नहीं निकाल पाते। इसलिए अभिभावकों को चाहिए कि बच्चों को मोबाइल और टीवी से दूर रखें।
स्कूल की पैरेंट बॉडी टेल्को वेलफेयर सोसाइटी के सचिव रियाजुद्दीन खान ने अतिथियों का स्वागत किया। टेल्को उर्दू मध्य विद्यालय के शिक्षक बदरुद्दूजा ने कार्यक्रम का संचालन किया और प्रधानाध्यापक मोहम्मद तैयब अंसारी ने धन्यवाद ज्ञापन किया। टेल्को उर्दू उच्च विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती शगुफ्ता नाज ने स्कूल की रिपोर्ट पेश की।