कुंडहित और नारायणपुर के तीन-तीन गांवों को मॉडल गांव के रूप में विकसित किया जाएगा : उपायुक्त
निजाम खान। राष्ट्र संवाद
जामताड़ा: समाहरणालय सभागार में जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट जामताड़ा की शासी परिषद की बैठक उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्रीमती कुमुद सहाय(भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में आहूत की गई।
उपायुक्त द्वारा डीएमएफटी मद से विगत वित्तीय वर्ष में संचालित करीब 270 योजना की समीक्षा की गई। बैठक में संबंधित पदाधिकारी द्वारा बताया गया करीब 250 योजना का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।
उपायुक्त द्वारा बताया गया कि डीएमएफटी मद से नारायणपुर एवं कुंडहित प्रखंड के तीन-तीन गांवों को मॉडल गांव के रूप में विकसित किया जाएगा। वहीं उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को डीएमएफटी मद के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 तक का ऑडिट करने का निर्देश दिया गया।
वहीं बैठक में विभिन्न जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्र से संबंधित समस्याओं से उपायुक्त को अवगत कराया। उपायुक्त ने विभिन्न बिंदुओं को संज्ञान लेते हुए कहा मूलभूत सुविधाओं को जल्द से जल्द दुरुस्त किया जाएगा। वहीं उन्होंने जनप्रतिनिधियों द्वारा दिए गए आवेदनों पर सहानुभूति पूर्वक विचार विमर्श कर यथोचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
*_इस मौके पर_* पुलिस अधीक्षक श्री अनिमेष नैथानी (भा.पु.से.), उप विकास आयुक्त श्री निरंजन कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी श्री पंकज कुमार रवि, जिला खनन पदाधिकारी श्री दिलीप कुमार, विधायक प्रतिनिधि नाला श्री परेश यादव सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।
निजाम खान। राष्ट्र संवाद
जामताड़ा: समाहरणालय सभागार में जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट जामताड़ा की शासी परिषद की बैठक उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्रीमती कुमुद सहाय(भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में आहूत की गई।
उपायुक्त द्वारा डीएमएफटी मद से विगत वित्तीय वर्ष में संचालित करीब 270 योजना की समीक्षा की गई। बैठक में संबंधित पदाधिकारी द्वारा बताया गया करीब 250 योजना का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।
उपायुक्त द्वारा बताया गया कि डीएमएफटी मद से नारायणपुर एवं कुंडहित प्रखंड के तीन-तीन गांवों को मॉडल गांव के रूप में विकसित किया जाएगा। वहीं उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को डीएमएफटी मद के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 तक का ऑडिट करने का निर्देश दिया गया।
वहीं बैठक में विभिन्न जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्र से संबंधित समस्याओं से उपायुक्त को अवगत कराया। उपायुक्त ने विभिन्न बिंदुओं को संज्ञान लेते हुए कहा मूलभूत सुविधाओं को जल्द से जल्द दुरुस्त किया जाएगा। वहीं उन्होंने जनप्रतिनिधियों द्वारा दिए गए आवेदनों पर सहानुभूति पूर्वक विचार विमर्श कर यथोचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
*_इस मौके पर_* पुलिस अधीक्षक श्री अनिमेष नैथानी (भा.पु.से.), उप विकास आयुक्त श्री निरंजन कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी श्री पंकज कुमार रवि, जिला खनन पदाधिकारी श्री दिलीप कुमार, विधायक प्रतिनिधि नाला श्री परेश यादव सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।