बीडीओ के अध्यक्षता में बागवानी सखी का हुआ प्रशिक्षण आयोजित
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जामताड़ा: कुंडहित बीडीओ मोहम्मद जमाले रजा के अध्यक्षता में ब्लॉक परिसर में बागवानी सखी का प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
सभी बागवानी सखी को लाभुक चयन, सही जमीन चयन करना, लेआउट बनाना, गड्ढा खुदाई, गड्ढा भराई, सही पौधे की पहचान करना, खाद, कीटनाशक, एच टेका, बेसिन बनाना, पौधे की ढुलाई, पशु रोधक खाई, अंतः फसल, सिंचाई, मल्चिंग, इत्यादि की जानकारी दी गई।
इस प्रशिक्षण मे एई नीखिल साहा,बीपीओ गोबिंद घोष, बीएफटी अनंत मंडल , गौरव कुमार, अमित कुंडू टीम लीडर एएसए, तापस मंडल एन आर एम एक्सपर्ट ए एस ए, जेएसएलपीएस के सीसी, पीआरपी, बीआरपी और कुल 30 बागवानी सखी उपस्थित हुए।