नाला पीडब्ल्यूडी परिसर में आजसू पार्टी के द्वारा समीक्षात्मक बैठक किया गया
संतोष कुमार नाला/ जामताड़ा।
नाला पीडब्ल्यूडी परिसर में आजसू पार्टी के केंद्र सचिव सह संथाल परगना प्रभारी माधव चंद्र महतो के द्वारा ग्राम प्रभारी एवं चूल्हा प्रमुख के लिए एक समीक्षात्मक बैठक किया गया। इस बैठक में विभिन्न अहम मुद्दों पर चर्चा किया गया।इस अवसर पर केंद्रीय सचिव माधव महतो ने कहा कि हमारे नाला विधानसभा क्षेत्र के नाला जोन के 8 पंचायत के पंचायत प्रभारी के साथ समीक्षात्मक बैठक किया गया जिसमें काफ़ी सकारात्मक रूप देखा गया है। जिसमें लगता है कि 75 परसेंट काम हो गया है और 25 परसेंट काम अभी बाकी है जिसके लिए फिर से 1 सप्ताह के अंदर इस काम को पूरा कर लिया जाएगा एवं 1 सप्ताह के अंदर जो संकल्प लिया गया है 10000 कार्यकर्ताओं का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 15 दिनों के अंदर यह काम शुरू किया जाएगा इसी के लिए आज समीक्षात्मक बैठक किया गया एवं यह बैठक सफल भी रहा। इस अवसर पर आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव सहा संथाल परगना प्रभारी एवं प्रवक्ता माधव चंद्र महतो, चंद्र मोहन घोष, मनीष कर, सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।