नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल के खिलाफ सीएम से करूंगी शिकायत – देवी भूमिज
राष्ट्र संवाद संवाददाता
ग्रामीणों के शिकायत पर मुखिया देवी कुमारी भूमिज ने नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल बच्चों की सवारी जाने वाले बस का किया निरीक्षण
नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल की बस हरिणा के समीप बुकामडीह में पलट जाने से कई बच्चे घायल हो गए थे | जिसमें दो की स्थिति गंभीर बनी हुई थी | जिसको लेकर स्कूल प्रबंधन द्वारा टीएमएच में भर्ती कराकर उनका इलाज किया जा रहा है | इस दौरान पंचायत की मुखिया देवी कुमारी भूमिज ने क्षेत्र से गुजरने वाले सभी स्कूल बसों की सुबह के सात बजे से जांच की जिसमें पाया कि नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल की बसों में बच्चों को भेड़ बकरियों की तरह ठूँस कर ले जाया जा रहा है | 20 सीटर बस में 40 से 50 बच्चों को चढ़ाया जाता है | बच्चे बस के गेट में खड़ा होकर स्कूल का सफर कर रहे हैं | मुखिया ने स्कूल प्रबंधन से बस बढ़ाने एवं सुरक्षा की दृष्टिकोण से दक्ष ड्राइवर को स्कूल बस चलाने को लेकर मांगो को रखा। स्कूल प्रबंधन से बात करने के पश्चात कहा की लापरवाही की हद है | स्कूल प्रबंधन द्वारा बच्चों के जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है ग्रामीणों के शिकायत पर स्कूल प्रबंधन बच्चों के साथ इस प्रकार के रवैया के खिलाफ उपायुक्त के साथ साथ शिक्षा मंत्री, मुख्यमंत्री को विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ शिकायत करुंगी।