झारखंड प्रदेश कांग्रेस ने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए तैयारियों को किया तेज, राहुल गांधी को किया आमंत्रित
ओम प्रकाश शर्मा, रांची: झारखंड प्रदेश में आसन्न विधानसभा चुनाव की सरगर्मी दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी पूरे प्रदेश में योजनाबद्ध तरीके से समयपूर्व विधानसभा चुनाव की सांगठनिक तैयारी को लेकर प्रतिबद्ध है।
24 जुलाई 2024 को प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर जी एवं प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर जी के नेतृत्व में रांची के प्रेस क्लब में बैठक संपन्न की गई थी। जिसमें प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी यात्रा, जनसभा और जनसंवाद कार्यक्रम का प्रस्ताव रखा गया था । इन कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रदेश स्तर पर तैयार की जा रही है।
प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने अगस्त माह के प्रथम सप्ताह में इन कार्यक्रमों के शुभारंभ हेतु लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और जन योद्धा राहुल गांधी को आमंत्रण भेजा है।
राहुल गांधी की विधानसभावार यात्रा के शुभारंभ कार्यक्रम में प्रदेश के जिला, प्रखंड और पंचायत स्तर तक के पार्टी पदाधिकारियों और 20 सूत्री कमिटी के सदस्यों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए कार्ययोजना तैयार की जा रही है।
अतः प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के निर्देशानुसार, 2 अगस्त 2024 तक सभी जिलों के प्रखंड कांग्रेस कमिटी की बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें उपरोक्त कार्यक्रमों की तैयारी पर चर्चा की जाएगी और प्रखंड एवं पंचायत स्तर के पार्टी पदाधिकारियों की सूची तैयार की जाएगी।
सभी प्रखंड स्तर की बैठकों में संबंधित प्रखंड से आने वाले प्रदेश और जिला स्तर के पार्टी नेताओं को आमंत्रित किया जाएगा और बैठक की हस्ताक्षरयुक्त उपस्थिति प्रदेश कार्यालय को भेजने का आग्रह किया गया है।