उपायुक्त के निर्देशानुसार बीडीओ ने गोदाम में भंडारित खाद्यान्नों का किया भौतिक सत्यापन
राष्ट्र संवाद संवाददाता
कुंडहित/जामताड़ा: उपायुक्त कुमुद सहाय के आदेशानुसार झारखंड राज्य खाद्य एवं असैनिक आपूर्ति निगम लिमिटेड के कुंडहित के गोदाम में भंडारीत खाद्यान्नों चावल, गेहूं, चीनी, दाल एंव नमक अन्य सामग्रियों का भौतिक सत्यापन कुंडहित प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहम्मद जमाले राजा के द्वारा किया गया ।साथ में कुंडहित अंचलधिकारी अमित किस्कू मौजूद थे।साथ ही पंचायत भवन कुंडहित का निरक्षण किया गया एवं आवयशक दिशा निर्देश दिया गया।