*सांसद विद्युत महतो का प्रयास रंग लाया
घटशीला l संवाददाता
सांसद विद्युतवरण महतो के प्रयास से भारत सरकार के वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने एचसीएल-आईसीसी की सुरदा माइंस के एनवायरमेंट क्लियरेंस को मंजूरी प्रदान कर दिया है। वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने गुरुवार को एनवायरमेंट क्लियरेंस की फ़ाइल को स्वीकृति प्रदान कर दिया। उम्मीद है कि कुछ दिनों के भीतर यह अपलोड हो जाएगा। सुरदा माइंस के फॉरेस्ट क्लियरेंस स्टेज-वन को पहले ही मंत्रालय की हरी झंडी मिल चुकी है। ऐसे में सुरदा माइंस के दोबारा चालू होने का मार्ग ही क्लियर हो गया है। जाहिर है कि इससे कंपनी प्रबंधन के साथ ही ताम्रकर्मियों ने राहत की सांस ली है।
मालूम हो कि गुरुवार की सुबह ही सांसद विद्युतवरण महतो ने केंद्रीय वन व पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव और विभागीय सचिव लीना नंदन से दिल्ली में मुलाकात कर एचसीएल-आईसीसी की सुरदा माइंस को एनवायरमेंट क्लियरेंस (ईसी) प्रदान करने की मांग किया था। उन्होंने कहा था कि मुसाबनी प्रखंड क्षेत्र स्थित एचसीएल-आईसीसी की सुरदा माइंस बीते चार वर्षों से तकनीकी कारणों से बंद है। माइंस बंद होने से बड़ी संख्या में इस क्षेत्र के मजदूर बेरोजगार हो गए है। उन्होंने कहा कि सुरदा माइंस के 388.52 हेक्टेयर जमीन में से ही 65.52 हेक्टेयर जमीन के फॉरेस्ट क्लियरेंस स्टेज-वन को हाल ही में मंत्रालय के द्वारा मंजूरी प्रदान की गई है जिससे सुरदा माइंस में पुनः प्रोडक्शन शुरू होने की उम्मीद जगी है। सांसद ने विभागीय मंत्री और सचिव से सुरदा माइंस को दोबारा संचालित करने हेतु फॉरेस्ट क्लियरेंस के साथ एनवायरमेंट क्लियरेंस को भी आवश्यक बताते हुए कहा था कि यह फिलहाल प्रक्रियाधीन है जिसे जल्द कंप्लीट करना जरूरी है। उन्होंने कहा था कि सुरदा माइंस में दोबारा प्रोडक्शन के शुरू होने से मुसाबनी कन्संट्रेटर प्लांट भी संचालित हो सकेगा। ऐसे में हजारों मजदूरों के लिए रोजगार के अवसर पैदा हो सकेंगे जिसका सकारात्मक परिणाम कम्पनी की वित्तीय स्थिति पर देखने कोे मिल सकेगा। सांसद ने केंद्रीय मंत्री और सचिव से मांग किया था कि जनहित में रोजगार के अवसर पैदा करने एवं क्षेत्र की खुशहाली को ध्यान में रखते हुए यथाशीघ्र एचसीएल-आईसीसी की सुरदा माइंस के एनवायरमेंट क्लियरेंस को मंजूरी प्रदान किया जाएं। सांसद विद्युतवरण महतो के आग्रह पर केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने देर शाम सुरदा माइंस के एनवायरमेंट क्लियरेंस को स्वीकृति प्रदान कर दिया है जिससे माइंस के जल्द चालू होने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। सांसद प्रतिनिधि दिनेश साव ने बताया कि सांसद के लगातार प्रयास का ही नतीजा है कि केंद्रीय मंत्री ने फ़ाइल को इतनी जल्दी मंजूरी प्रदान किया है।