अवैध लॉटरी कारोबार करते चांडिल से 4 ओर नीमडीह से 3 धंधे बाज गिरफ्तार
राष्ट्र संवाद संवाददाता
चांडिल चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी शुभ्रा रानी ने द्वारा अवैध लॉटरी के खिलाफ की गई छापेमारी में चार युवक मौके पर धराए, वही निमडीह पुलिस ने 3 युवकों को अवैध लॉटरी के साथ किया गिरफ्तार. अनुमंडल पदाधिकारी शुभ्रा रानी ने अवैध लॉटरी के खिलाफ छापेमारी कर चांडिल हाई स्कूल रोड शाखा केनाल समीप कॉलोनी स्थित मकान से 4 युवकों को अवैध लॉटरी के साथ गिरफ्तार किया।मौके पर चांडिल थाना प्रभारी वरुण यादव और शस्त्रबल शामिल थे. वही अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर नीमडीह पुलिस से चांडिल स्टेशन बस्ती से 3 युवकों को लॉटरी बेचते गिरफ्तार किया. एस. डी. ओ. द्वारा अवैध लॉटरी धंधेबाजों के खिलाफ की गई करवाई से हड़कंप मच गया है,बता दे विगत माह अनुमंडल पदाधिकारी शुभ्रा रानी ने नीमडीह थाना से सटे महज 100 मीटर के दायरे में अवैध कोयला और आयरन ओर कारोबारियो के टालो में छापेमारी किए जाने से हड़कंप मच गया था । ये अजीब विडंबना है की पुलिस होते हुए अवैध कारोबारियो पर लगाम लगाने के लिए छापेमारी करनी पड़ रही है. एस. डी. ओ शुभ्रा रानी द्वारा औचक छापेमारी से नीमडीह पुलिस की अवैध कारोबारी के मेहरबानिया साबित हो चुकी है. अब अवैध लॉटरी धंधे बाजो की भी पोल खुल जाने से पुलिस की विधिवयवस्था पर सवालिया निशान उठ रहे क्या जिला के नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक की थानेदार की अवैध कारोबार के संरक्षण में संलिप्तता है या नहीं ये सवाल आम जनता जानना चाहेगी?