घाटशिला: बिना वैध चालान का परिवहन करते बालू लदा 1 हाईवा पकड़ाया
पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन द्वारा अवैध खनिज कारोबार के रोकथाम हेतु लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में घाटशिला अनुमंडल अंतर्गत मउभण्डार से 1 हाईवा अवैध परिवहन करते पकड़ा गया। मौके पर जब चालक से वाहन में लदे बालू के चालान/कागजात की मांग की गई तो ई चालान 8 फरवरी का पाया गया। ऐसे में बिना वैध चालान के बालू परिवहन को लेकर अंचल अधिकारी, घाटशिला द्वारा वाहन जब्त करते हुए मउभण्डार ओ.पी के सुपुर्द किया गया है।