यज्ञ मैदान दुमका रोड, जामताड़ा में जिला स्तरीय एक दिवसीय दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का हुआ आयोजन
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा कुमुद सहाय ने रोजगार मेला का दीप प्रज्जवलित कर किया विधिवत शुभारंभ
निजाम खान। राष्ट्र संवाद
जामताड़ा: श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के तत्वावधान में जिला नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेन्टर, जामताड़ा के सौजन्य से यज्ञ मैदान दुमका रोड, जामताड़ा में जिला स्तरीय एक दिवसीय दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन किया गया।
रोजगार मेला का विधिवत शुभारंभ उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा कुमुद सहाय , जिला नियोजन पदाधिकारी श्री विनोद कुमार एवं अन्य के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
इस अवसर पर उपायुक्त श्रीमती कुमुद सहाय ने रोजगार मेला में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए युवक युवतियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी लोग रोजगार की आशा में आए हैं, आज नियोजनालय जामताड़ा के सौजन्य से रोजगार मेला का आयोजन किया गया है, जिसका मुख्य उद्देश्य युवाओं को उनके अभिरुचि एवं शैक्षणिक योग्यता के अनुसार नौकरी प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि आज के समय में नौकरी व रोजगार की बहुत समस्या हो गई है। आज यहां पर 23 कंपनी आई है, आप लोगों से अपील है कि अपनी अभिरुचि एवं योग्यता के अनुसार स्टॉल में जाएं और नौकरी हेतु आवेदन करें।वहीं इस संबंध में जिला नियोजन पदाधिकारी श्री विनोद कुमार ने विस्तार से बताया कि आज आयोजित रोजगार मेले में कुल 23 निजी कंपनियों यथा अंजनी फेरो एलॉयज लिमिटिड, ग्रीन फ्लेयर, रेक्सा सिक्योरिटी, स्लीपन स्टीलकास्ट प्राइवेट लिमिटेड, सेवा सहयोग सिक्योरिटीज, A2Z कंसल्टेंसी, ग्रामीण शिक्षा एवं प्रशिक्षण फाउंडेशन, एल आई सी, अरविंद मिल्स लिमिटेड, बिरसा सिक्योरिटी एंड सुपर सर्विस, सनब्राइट ग्रूप, वी एस एस इंटरप्राइजेज, क्वेसकॉर्प लिमिटेड, रायसन्स इंडस्ट्रीयल सॉल्यूशन प्राo लिमिटिड, मेधावी एस्पायर प्राo लिमिटिड, पारस हॉस्पिटल, डेवेलेको प्राo लिo, वाकारू, एन टी टी एफ, कमांडो इंडस्ट्रील, वी आर इंटरप्राईजेज एवं आमधने प्राइवेट लिमिटेड ने भाग लिया। जिसमें जिला अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों से आए कुल 575 नियोजनालय से निबंधित युवाओं ने अपने योग्यता एवं इच्छानुसार विभिन्न कंपनियों में आवेदन फॉर्म दिया। जिसमें विभिन्न कंपनियों के द्वारा 195 युवाओं का ऑन द स्पॉट चयन किया गया, जबकि 306 युवाओं को शॉर्टलिस्टेड किया गया।इस मौके पर जिला नियोजन पदाधिकारी श्री विनोद कुमार, आईटीआई, प्रभारी प्राचार्य श्री दिलीप कुमार, जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्या डॉo प्रीति श्रीवास्तव, डीपीएम जेएसएलपीएस श्री राहुल कुमार, श्री कुलदीप सिंह, लिपिक श्री महेश आनंद, कम्प्यूटर आपरेटर श्री संजय कुमार सहित विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।