बैंक ऑफ बड़ौदा अपना 117 वां स्थापना दिवस मना रहा है। इसी कड़ी में बैंक ऑफ बड़ौदा की मिहिजाम शाखा के द्वारा कानगोई स्थित डॉ नागेन्द्र सिन्हा विद्यालय में समारोह आयोजित कर विद्यालय के छात्र छात्राओं के बीच खेल सामग्री का वितरण किया गया
बैंक ऑफ बड़ौदा की मिहिजाम शाखा के शाखा प्रबंधक अभिषेक भारत, ज्वाइंट मैनेजर अभिषेक कुमार रॉय, एकाउंटेंट प्रमोद कुमार ने विद्यालय के बच्चों के लिए बैट, बॉल, फुटबाल, कैरमबोर्ड , लंबी कूद- ऊंची कूद आदि में प्रयुक्त सामग्रियों का वितरण किया।
विद्यालय की प्राचार्या चंदा मिश्रा और उपप्राचार्या सीमा राऊत ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। विद्यालय के सचिव नंदलाल शर्मा और कोषाध्यक्ष नवीन कुमार ने बैंक कर्मियों को विद्यालय के संस्थापक डॉ नागेंद्र सिन्हा के द्वारा लिखित पुस्तक भेंट की।
शाखा प्रबंधक अभिषेक भारत ने बच्चों को शिक्षा के साथ अनुशासित जीवन जीने की सलाह दी।
ज्वाइंट मैनेजर अभिषेक कुमार रॉय ने बच्चों को परिश्रम से पढ़ाई करके अपने माता-पिता और स्कूल का नाम रौशन करने की सीख दी। अकाउंटेंट प्रमोद कुमार ने बैंक ऑफ़ बड़ौदा के इतिहास और बैंक के द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम एवं योजनाओं की जानकारी दी।
विद्यालय के प्रांगण में साल, अमरूद, नींबू, आम, इत्यादि का 5 पौधा लगाया गया। शाखा प्रबंधक अभिषेक भारत ने बच्चों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि पेड़-पौधों की कमी से निरंतर पर्यावरण संतुलन बिगड़ रहा है। पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए पौधारोपण बहुत जरूरी है। उन्होंने आगे भी विद्यालय के बच्चों को सहयोग देते रहने का आश्वासन दिया।
मौके पर विद्यालय की शिक्षिका बबीता कुमारी ,शिक्षिका नीतू ठाकुर,निकिता वर्मा ,गणित शिक्षिका बबीता कुमारी,अनिता कुमारी, नृत्य सह नर्सरी शिक्षिका सीमा कुमारी, शिक्षिका निशा मिश्रा ,अंकिता बर्मन,रिया शर्मा ,ऑफिस क्लर्क श्वेता वर्मा ,कर्मी संजू देवी और रीतू देवी सहित विद्यालय के बच्चे एवं अभिभावक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक विद्या सागर ने किया ।
बैंक ऑफ बड़ौदा अपना 117 वां स्थापना दिवस मना रहा है। इसी कड़ी में बैंक ऑफ बड़ौदा की मिहिजाम शाखा के द्वारा कानगोई स्थित डॉ नागेन्द्र सिन्हा विद्यालय में समारोह आयोजित कर विद्यालय के छात्र छात्राओं के बीच खेल सामग्री का वितरण किया गया
Related Posts
डा सुधा नन्द झा ज्यौतिषी मिथिला मनोकामना ज्यौतिष केन्द्र प्रस्तुत राशिफल
Sponsor: डा सुधा नन्द झा ज्यौतिषी मिथिला मनोकामना ज्यौतिष केन्द्र प्रस्तुत राशिफल