सामाजिक संस्था जन सत्याग्रह ने किया उपायुक्त से शिकायत
सामाजिक संस्था जन सत्याग्रह के द्वारा आज Tweet के माध्यम से उपायुक्त महोदय (पूर्वी सिहभूम) और जमशेदपुर पुलिस को जमशेदपुर डिमना चौक NH-33 से भिलाई पहाड़ी तक नो पार्किंग जोन होने के बावजूद रोड के दोनों तरफ बड़ी गाड़ियों को अनियंत्रिय तरिके से खड़ा कर दिया जाता है जिससे रात में नजर नहीं आने के कारण गाड़ियो की दुर्घटना घट रही है।
डिमना चौक NH-33 से भिलाई पहाड़ी तक रोड के दोनों तरफ से नों पार्किग जोन में लगी सभी गाड़ियो को जब्त कर फाईन काटने का कष्ट करें जिससे आने जाने वाले लोगो की जिंदगी को बचाया जा सकता है।