उप विकास आयुक्त निरंजन कुमार की अध्यक्षता में आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम अंतर्गत संपूर्णता अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु आहूत बैठक संपन्न
जामताड़ा: नीति आयोग से प्राप्त निदेश के आलोक में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्रीमती कुमुद सहाय (भा.प्र.से.) के निदेशानुसार आज दिनांक 05.07.2024 को उप विकास आयुक्त श्री निरंजन कुमार की अध्यक्षता में आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम अंतर्गत *संपूर्णता अभियान* के सफल क्रियान्वयन हेतु नीति आयोग द्वारा प्रेषित कार्यक्रम की रूपरेखा एवं तद आलोक में की जाने वाले कार्रवाई को लेकर प्रखंड कार्यालय प्रकोष्ठ करमाटांड़ में बैठक आहूत किया गया।
इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त श्री निरंजन कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा अत्यंत पिछड़े जिले व प्रखंडों में सेवा वितरण व शासन स्तर में सुधार के उद्देश्य से संपूर्णता अभियान की शुरूआत की है। ऐसे चिह्नित इलाकों में विकास संबंधी निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति के लिये नीति आयोग द्वारा 06 इंडिकेटरों का निर्धारण करते हुए विकासात्मक गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाना है। नीति आयोग द्वारा संचालित आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत चिह्नित जामताड़ा जिला के आकांक्षी प्रखंडों में आगामी 03 माह के लिए संपूर्णता अभियान प्रस्तवित है,आज करमाटांड़ में अभियान लॉन्च किया गया।
वहीं इस दौरान नीति आयोग के प्राधिकृत प्रतिनिधि श्रीमती दीपाली उपाध्याय, नीति आयोग नई दिल्ली ने निर्धारित 6 विषयों एएनसी निबंधन, डायबिटीज, हाइपरटेंशन सप्लीमेंट्री न्यूट्रिशन, सॉइल हेल्थ कार्ड्स एंड रिवॉल्विंग फंड के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान करते हुए उन्होंने कहा कि मधुमेह, रक्तचाप की जांच से लेकर विद्यालयों में पाठ्य पुस्तकों की उपलब्धता का आकलन करते हुए इसमें अपेक्षित सुधार लाना कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने इस दौरान विभागीय अधिकारियों को अभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर आगामी तीन माह का विस्तृत कार्ययोजना व इसके तहत आयोजित विभिन्न गतिविधियों का विस्तृत रूपरेखा तैयार करने के संबंध में आवश्यक जानकारी दी।
वहीं आयोजित कार्यक्रम के मौके पर समाज कल्याण, स्वास्थ्य सहित अन्य के द्वारा स्टॉल लगाकर आवश्यक जानकारी प्रदान किया गया।
*इस मौके पर* प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचल अधिकारी सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।