राजद का 28 वां स्थापना दिवस नाला प्रखंड राजद कार्यालय में मनाया गया
जामताड़ा : 5 जुलाई को राजद का 28 वा इस्थापना दिवस नाला प्रखंड राजद कार्यालय में मनाया गया इस अवसर पर राजद जिला अध्यक्ष दिनेश यादव राजद प्रदेश सचिव अशोक माजी कुंडाहित प्रखंड अध्यक्ष राजेश हेमरम साजिद अंसारी मो शरीफ जी गणेश भंडारी रूपधान टुडू संजय पतर नारद घोष परिमल मंडल कांचन पतर श्यामपाद माजी दीनबंधु माजी दक्षिण माजी अमृत मंडल आदि कार्यकर्ता मौजूद थे इस दौरान नारद घोष को दिनेश यादव अशोक माजी ने माला पहना कर राजद में योगदान करवाया माजी ने कहा कि नारद घोष बहुत पुराना कार्यकर्ता था बीच में पार्टी छोर दिया था जनता दल के समय एक्टिव कार्यकर्ता था आज फिर हम लोगो के बिच आ गया सभी राजद परिवार की ओर से नारद जी को बहुत बहुत बधाई राजद को और ताकत मिलेगा।