उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में जिला कौशल समिति की आहूत बैठक संपन्न
जामताड़ा: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय की अध्यक्षता में जिला कौशल समिति के बैठक आहूत की गई।
आहूत बैठक में उपायुक्त द्वारा जिला कौशल विकास योजना के तहत का बेरोजगार युवक युवतियां को प्रशिक्षण देकर रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़कर स्वावलंबी बनाने के लिए जिला कौशल विकास योजना के कार्य एवं अद्यतन स्थितियां की समीक्षा की गई।
उन्होंने कहा कि जिले के युवाओं के हुनर और स्किल्स को देखते हुए कार्ययोजना बनाएं। युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए प्रशिक्षण दें।
इस दौरान डीएसडीपी में एजेंडावार जामताड़ा में कौशल विकास के क्षेत्र में विभिन्न विभागों की कौशल एवं प्रशिक्षण की स्थिति, डीएसडीपी तैयार करना और कौशल विकास मंत्रालय को प्रस्तुत करने, जिले में कौशल विकास सुझाव चुनौतियां, जामताड़ा जिले में स्केलिंग आवश्यकता, जामताड़ा में कौशल विकास सुझाव एवं चुनौती सहित जामताड़ा में कौशल विकास में शामिल विभिन्न विभागों के बीच समन्वय पर विस्तार से विमर्श किया गया। इस दौरान सभी विभाग ने अपने-अपने योजना जानकारी दी। प्रभारी प्राचार्ज आईटीआई जामताड़ा द्वारा बताया गया अगर ड्रोन, मेशन की प्रशिक्षण दिया जाए तो स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा, जेएसएलपीएस जामताड़ा द्वारा चिल्ली का प्रोसेसिंग विस्तृत जानकारी दिया गया कृषि पदाधिकारी द्वारा पंप रिपेयरिंग ट्रेड बहुत महत्वपूर्ण है, संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया गया।
*इस मौके पर* जिला नियोजन पदाधिकारी जामताड़ा श्री विनोद कुमार, एलडीएम श्री राजेश कुमार, डीपीएम जेएसएलपीएस राहुल रंजन यूएनडीपी कुलदीप कुमार, संजय कुमार सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।