डा सुधा नन्द झा ज्योतिषी द्वारा प्रस्तुत दैनिक राशिफल
1मेष राशि-अपने काम का लेखा-जोखा आवश्यक है आज अधिकांश क्षेत्रों में आपको सफलता मिलेगी। कई अधूरे कार्य पूरे होंगे
2 वृष राशि -आपकी राशिफल आज धन की वर्षा का योग है तो छुपे हुए शत्रुओं से बाधा का भी योग है। रुके हुए कार्य को पूरा करने का प्रयास कीजिए
3 मिथुन राशि -अनावश्यक उदारता उल्टे हानिकारक किसी से आर्थिक लेनदेन में सावधानी रखिए अपनी योजना को हर किसी को नहीं बताइए
4 कर्क राशि -आपकी राशि में आज राजयोग है सफलताओं का कोई अभाव नहीं होगा पुराने नए मित्रों से लाभ का योग है
5 सिंह राशि -स्पष्ट और सत्य सोच कर बोलिए किसी का विश्वास आज सोच समझकर कीजिए शीघ्रता या दबाव में निर्णय नहीं लीजिए माता महालक्ष्मी के असीम कृपा है
6 कन्या राशि -उद्योग धंधा राजनीति और धन का कारोबार या शिक्षा से संबंधित कारोबार हर क्षेत्र में आज सफलता है अपने स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान रखिए पा
7 तुला राशि -आज तुला राशि पर सफलता देने वाले ग्रहों का प्रभाव है आपका प्रभाव आपकी प्रतिष्ठा और आपका व्यवसाय यह सब कुछ अच्छा रहेगा
8 वृश्चिक राशि -आपकी राशि पर आज मिला-जुला प्रभाव है कुछ खट्टा कुछ मीठा किंतु मीठा अधिक। आज सुबह से है आपकी व्यवस्था बनी रहेगी
9 धनु राशि -उतावलापन में आकर अपना काम कमजोर नहीं कीजिए। नए काम और पुराने काम दोनों में आपको सफलता का पूरा संयोग है आज आपका दिन बहुत अच्छा है
10 मकर राशि -मकर राशि वालों के लिए आज का दिन अच्छा है कई जगह से आपको सम्मान नए काम के लिए आमंत्रण और कुछ आर्थिक स्रोत बढ़ाने का संकेत मिलेगा सोच समझ कर स्वीकार कीजिए
11 कुम्भ राशि -आज आपको एक साथ कई प्रकार के काम में हाथ बंटाने पड़ सकते हैं अनावश्यक जोखिम नहीं लीजिए आपका व्यवसाय आपका रोजगार आपका स्वास्थ्य आज सब कुछ ठीक-ठाक रहेगा
12 मीन राशि -जिस काम के लिए आप परेशान थे उसमें सफलता मिलने की पूरी संभावना है आज शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहिए योग प्राणायाम कीजिए मन शांत रखिए
डा सुधा नन्द झा ज्योतिषी जमशेदपुर
मो एवं वाट्सअप नंबर 9430336503