मसलिया में कैंप लगाकर 1063 बच्चों को लगाया टीका
लखींद्र मंंडल
संंवाददाता, मसलिया (दुमका)
मसलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर से गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के 28 आंगनवाड़ी केंद्र में कुल 1063 बच्चों को मिजिल्स रूबेला का टीकाकरण किया गया। इस संबंध में स्वास्थ्य केंद्र के बीपीएम इंद्रजीत कुमार ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में कुल 50 हजार बच्चों का टीकाकरण करने का लक्ष्य है। जिसको देखते हुए 12 अप्रैल से टीकाकरण अभियान चलाते हुए अब तक कुल 44 हजार 783 बच्चों का मिजिल्स रूबेला का टीकाकरण किया जा चुका है। बाकि 26 मई तक टीकाकरण कर दिया जाएगा।
फ़ोटो – 4 मई
1. टीकाकरण को लेकर आंगनवाड़ी केंद्र में उपस्थित स्वास्थ्य कर्मी।