जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय ने पार्टी मिलान एवं डिस्पैच सेंटर का किया निरीक्षण
आज दिनांक 29.05.2024 को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) ने उप विकास आयुक्त श्री निरंजन कुमार एवं अन्य अधिकारियों संग आउटडोर स्टेडियम स्थित बन रहे पार्टी मिलान सह डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
उपायुक्त ने आउटडोर स्टेडियम के समीप बन रहे पार्टी मिलान स्थल सह डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण कर पंडाल निर्माण कार्य एवं वाहन पड़ाव स्थल में की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
उन्होंने इस दौरान संबंधित को पंडाल निर्माण कार्य में तेजी लाने एवं स्थल समतलीकरण के अलावा गर्मी की अधिकता को देखते हुए पर्याप्त संख्या में पंखा, प्रकाश की व्यवस्था, पेयजल, साइनेज एवं अन्य सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का निर्देश दिया साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
*इस मौके पर* उपरोक्त के अलावा जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्रीमती कीर्ति बाला लकड़ा, एलआरडीसी श्री ओम प्रकाश मंडल सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।