70 मौजा के मांझी बाबा की उपस्थिति में इंडिया महागठबंधन के प्रत्याशी समीर मोहंती विजय बनाने का लिया संकल्प
तोरोप परगाना बाबा बैजू टुडू की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में 70 मौजा के मांझी बाबा की उपस्थिति में इंडिया महागठबंधन के प्रत्याशी समीर मोहंती विजय बनाने का लिया संकल्प
*आज दिनांक 22/5/2024 को स्थान – ग्राम- केंदोपोसी, दाम्पड़ा घाटशिला में माझी पारगना माहाल दामपाड़ा तोरोप के पारगना बाबा, 70 मौजा के माझी बाबा, पारानिक, गोडेत जोगमाझी और समाज के बुद्धिजीवियों का बैठक तोरोप पारगना बाबा बैजू टुडू के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।*
*बैठक में आदिवासी समाज के वर्तमान स्थिति, दिशा एवं दशा पर गहन चर्चा किया गया।*
समाज में शिक्षा का अलख जगाना है, युवाओं को नशा से दूर रहना होगा।
पारंपरिक स्वशासन व्यवस्था, रिति रिवाज, पुजा पद्धति, संस्कृति, जल जंगल जमीन और संवैधानिक अधिकार को रक्षा करना है।
इसके लिए समाज के सभी सदस्यों को निःस्वार्थ भाव से समाज सेवा में आगे आना होगा।
मौके पर उपस्थित परगना बाबा, माझी बाबाओं ने कहा कि आसन्न लोकसभा चुनाव में आदिवासी समाज के उत्थान, जल जंगल जमीन बचाने, हासा भाषा रक्षा करने कि बात करने वाले इंडिया गठबंधन के लोकप्रिय प्रत्याशी समीर महंती को पूर्ण समर्थन कर भारी मतों से विजय बनाने का संकल्प लिया।
बैठक में 70 मौजा के माझी बाबा, विधायक श्री रामदास सोरेन, कान्हु समंत, अधिपति मंडी, राम चन्द्र सोरेन, श्याम टुडू, गुहीराम हांसदा, सुखलाल हांसदा, सामू मुर्मू,बुढान मुर्मू,मंगल किस्कू आदि काफी संख्या में समाज के लोग शामिल थे