नया पॉलीटेक्निक कॉलेज भवन में बने सुविधा केंद्र में आज 15 मत, पोस्टल बैलेट से प्राप्त हुए
*अब तक कुल 73 मत पोस्टल बैलेट से प्राप्त हुए हैं*
*परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री जुगनू मिंज ने सुविधा केंद्र/फैसिलिटेशन सेंटर में वोटिंग का जायजा लिया*
परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री जुगनू मिंज ने बताया कि लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 के निमित्त वोटर्स ऑन इलेक्शन ड्यूटी के सभी श्रेणी के मतदाताओं के लिए तथा एब्सेंटी वोटर्स फॉर एसेंशियल सर्विसेज श्रेणी के मतदाताओं के लिए फैसिलिटेशन सेंटर/पीवीसी में पोस्टल बैलेट के माध्यम से नया पॉलीटेक्निक कॉलेज भवन पाथरचपड़ा में चल रहे वोटिंग के तीसरे दिन आज दिनांक 10.05.2024 को पोस्टल बैलेट के माध्यम से कुल 15 वोट प्राप्त हुए। इस प्रकार अब तक कुल 73 मत पोस्टल बैलेट के माध्यम से प्राप्त हुए हैं।
पोस्टल बैलेट से चल रहे मतदान की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन के द्वारा चुनाव से संबंधित सभी कार्यों को सही तरीके से किया जा रहा है। पोस्टल बैलेट से मतदान की प्रक्रिया आज तीसरे दिन भी जारी है। जो अलग अलग तारीख में आगे भी जारी रहेगी। ऑन ड्यूटी मतदाता इस पोस्टल बैलट मतदान प्रक्रिया में भाग ले रहे हैं। वहीं पोस्टल बैलेट से मतदान देने पहुँचे पदाधिकारी कर्मी इस कार्य से बहुत खुश दिखाई दे रहे हैं।