मसलिया में शिक्षकों का गुरूगोष्ठी 2 व 3 मई को होगी
लखींद्र मंंडल
संवाददाता, मसलिया ( दुमका )
प्रखंंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी जियाउल हक के ज्ञापांक 266 दिनांक 28 अप्रैल 2023 के आलोक में शिक्षकों का मासिक गुरुगोष्ठी 2 व 3 मई को प्लस टू उच्च विद्यालय मसलिया के सभागार भवन में होगी। बीइइओ श्री हक के मुताबिक शिक्षकों को मासिक गुरुगोष्ठी में बच्चों के एसडीएमआईएएस, पीएम पोषण योजना, एमआर टीकाकरण, आयरन गोली, जल शक्ति अभियान, प्रशत्र एप, ई-विद्या बाहिनी में शिक्षकों तथा बच्चों का उपस्थिति विवरणी, वित्तीय साक्षरता से संबंधित क्विज जैसी रिपोर्ट देना होगा। प्रखंंड के सभी प्रावि, उमवि, मवि व उउवि के सचिव के बैठक दो मई को होगी। वहीं उप्रावि व नव प्रावि के सचिव के बैठक तीन मई को होगी।