पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिला के खयराशोल प्रखंड क्षेत्र के बोड़ोरा गांव में घर-घर लगे नल में मात्र 4-5 दिन बताया जा रहा है मिला पानी।लगभग साल भर से बनी है शोभा की वस्तु।लगभग हजारों के आसपास घर में पेयजल उपलब्ध कराने की हो रही है मांग।ग्रामीणों ने जल्द व्यावस्था में सुधार की मांग की है। 45°-47° के तापमान में लोगों को पेयजल की हो रही है काफी परेशानी।
Birbhum:बोड़ोरा में घर-घर लगा नल बना शोभा की वस्तु
Previous Articleसेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ कुंडहित बीडीओ ने किया बैठक
Next Article हेडलाइंस राष्ट्र संवाद