*रांची सीट के लिए भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ ने किया नामांकन, उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी, भाजपा कार्य समिति सदस्य कुलवंत सिंह बंटी समेत अन्य नेता रहे मौजूद, कहा – ऐतिहासिक होगी जीत*
रांची लोकसभा सीट से एनडीए उम्मीदवार संजय सेठ के नामांकन में रांची पहुंचे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी । जहां नॉमिनेशन से ठीक पहले रांची के ऐतिहासिक मोराबादी मैदान में बीजेपी ने सभा का आयोजन किया गया। जिसमें पार्टी के तमाम नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे , सभा को संबोधित करते हुए उत्तराखंड के मुख्य मंत्री सहित तमाम बीजेपी नेताओं ने जम कर हुंकार भरा और चार सौ से पार के दावे किया वही सभा के बाद नॉमिनेशन करने पहुंचे संजय सेठ ने अपने समर्थक और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ मोराबादी से उपायुक्त कार्यालय तक नॉमिनेशन करने के लिए रोड सो भी किया । वही बीजेपी प्रत्याशी संजय सेठ ने cm uttrakhand और आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो jdu प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो और अपने प्रस्तावको के साथ नामांकन कार्यलय पहुंच कर नामांकन किया ।
*रांची सीट के लिए भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ ने किया नामांकन, उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी, भाजपा कार्य समिति सदस्य कुलवंत सिंह बंटी समेत अन्य नेता रहे मौजूद, कहा – ऐतिहासिक होगी जीत*
जमसेदपुर / रांची : रांची संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ ने गुरुवार को नामांकन दाखिल किया. इस दौरान डीसी ऑफिस में उनके साथ उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, जदयू के खीरू महतो मौजूद रहे. इसके पूर्व मोरहाबादी मैदान में भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ, नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने सभा को संबोधित किया. कार्यक्रम में भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ ने कहा कि यह लोकतंत्र का महामेला है. यहां की जनता मोदी जी के कार्यों को देखते हुए वोट दे रही है और इस बार रांची लोकसभा सीट से 5 लाख से ज्यादा मतों से बीजेपी जीतेगी. वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि झारखंड की 14 लोकसभा सीट पर भाजपा ही आएंगी. वहीं भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य कुलवंत सिंह बंटी ने कहा कि यह नामांकन ऐतिहासिक रहा. इस दौरान एनडीए के सभी दलों के कार्यकर्ता मौजूद रहे. अभी से ही संजय सेठ की जीत तय है. इस बार भी लोकसभा की 14 सीटों पर भाजपा अपनी जगह बनायेगी. आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि झामुमो एक परिवार की पार्टी है. आप देख रहे होंगे कि मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को हटाने के लिए हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन को चुनाव लड़कर मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को हटा कर खुद मुख्यमंत्री बनना चाह रही है. नामांकन कार्यक्रम में प्रतिपक्ष नेता अमर बाउरी, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, रांची विधानसभा से सीपी सिंह, राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, पूर्व उप मेयर विजयवर्गीय, पूर्व सांसद अजय मारू, भाजपा कार्य समिति सदस्य कुलवंत सिंह बंटी, आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, जदयू के खीरू महतो समेत कार्यकर्ता मौजूद रहे.
नामांकन के बाद पत्रकारों से मुखातिब होते हुए संजय सेठ ने कहा की देश भर में लोग मोदी की गारंटी पर विश्वाश जता रहे है आगामी चार जून को देश की जनता चार सौ से पार सीट से भाजपा की सरकार बनाएगी । बाइट , संजय सेठ , वही संजय सेठ के नामांकन में रांची पहुंचे उतरा खंड के मुख्य मंत्री ने कहा की देश में एक बार फिर मोदी जी के नेतृत्व में सरकार बनाने के लिए जनता तैयार है और झारखंड में भी 14 सीटो पर बीजेपी का परचम लहरा कर एक देश एक कानून बनाने सहयोग करे ,