तानशाही ताकतों ने हेमन्त जी को चारदीवारी में कैद कर रखा है: कल्पना सोरेन
गांडेय विधानसभा उपचुनाव हेतु नामांकन पत्र दाखिल करने के उपरांत झारखण्ड राज्य निर्माता परम आदरणीय बाबा दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी तथा अन्य सभी गणमान्य नेताओं की उपस्थिति में गांडेय विधानसभा की जनता को संबोधित करते हुए कल्पना सोरेन ने कहा आप सभी को इस अवसर पर हार्दिक धन्यवाद और जोहार।
तानशाही ताकतों ने हेमन्त जी को चारदीवारी में कैद कर रखा है मगर वो उनकी सोच को कैसे कैद कर पायेंगे? हेमन्त जी देश और झारखण्डवासियों के दिलों में बसते हैं। लोगों के दिलों से तानशाही ताकतें हेमन्त जी को कैसे निकाली पायेंगी?
आज आदरणीय दिशोम गुरुजी, हेमन्त जी के आशीर्वाद के साथ मैं आप सभी गांडेय, बेंगाबाद और गिरिडीह वासियों के बीच आयी हूं। गांडेय विधानसभा के आदिवासी और मूलवासी, महिला, युवा, किसान, बच्चें, बुजुर्ग – हर वर्ग के लिए कार्य करना है। आप सभी से आग्रह है 20 मई के दिन तीर-कमान पर बटन दबाकर गांडेय विधानसभा को प्रगति के मार्ग पर ले जाने में मेरी मदद करें। आज इस अवसर पर सभी को पुनः हार्दिक धन्यवाद और जोहार।