पृथ्वी दिवस समारोह
एस.डी.एस.एम का इको क्लब स्कूल फॉर एक्सीलेंस ने 22 अप्रैल 2024 को स्कूल परिसर में पृथ्वी दिवस समारोह का आयोजन
पृथ्वी दिवस समारोह
एस.डी.एस.एम का इको क्लब स्कूल फॉर एक्सीलेंस ने 22 अप्रैल 2024 को स्कूल परिसर में पृथ्वी दिवस समारोह का आयोजन किया। बच्चों में धरती माता के महत्व की भावना जागृत करना। इस अवसर पर ड्राइंग प्रतियोगिता, पत्तेदार कोलाज, जस्ट ए मिनट, स्लोगन राइटिंग (अंग्रेजी और हिंदी), क्विज़, रील फॉर ए रीज़न आदि जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं और गतिविधियों का आयोजन किया गया। विभिन्न स्पर्धाओं के विजेताओं को स्कूल असेंबली में पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया। उस दिन का विषय था ‘सुरक्षित ग्रह के लिए प्लास्टिक नहीं’। प्री स्कूल और जूनियर स्कूल के छात्रों ने एक नाटक प्रस्तुत किया और जल बचाओ, पृथ्वी बचाओ, पृथ्वी से प्यार करो, पृथ्वी को प्लास्टिक मुक्त बनाओ आदि संदेश दिए। प्रिंसिपल श्रीमती मौसमी दास ने पृथ्वी दिवस पर छात्रों को संबोधित किया और इसके लिए एक स्थायी दृष्टिकोण अपनाने की बात कही। जगह को साफ रखकर और प्लास्टिक को ना कहकर एक स्वच्छ और हरित पृथ्वी। विद्यार्थियों के टिफिन बॉक्स और पानी की बोतलें प्लास्टिक की नहीं होनी चाहिए। उन्होंने हमें इनडोर पौधे लगाकर पर्यावरण की रक्षा करने को कहा है।
इको क्लब की विशेष पहल जलवायु परिवर्तन के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना और हमारे ग्रह की रक्षा के लिए प्लास्टिक का उपयोग न करना था। पृथ्वी हम सभी में समान है और इसकी रक्षा करना हमारी साझा जिम्मेदारी है।