रांची में आयोजित उलगुलान न्याय महारैली में शामिल नेताओं ने भाजपा पर जमकर साधा निशाना
निज़ाम खान
झारखंड: रांची में आयोजित उलगुलान न्याय महारैली में शामिल नेताओं ने भाजपा पर जमकर साधा निशाना हालांकि उलगुलान रैली के दौरान छात्र गठबंधन के प्रत्याशी केंद्र त्रिपाठी के खिलाफ जमकर हुई नारेबाजी और कुर्सी फेका फेकी में रैली की सफलता पर प्रश्न चिन्ह भी खड़ा किया उलगुलान न्याय महारैली में राष्ट्रीय स्तर के नेता शामिल हुए तेजस्वी यादव सुनीता केजरीवाल पंजाब के मुख्यमंत्री भगवत सिंह मान फारूक अब्दुल्ला अखिलेश यादव कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर मुख्यमंत्री चंपई सोरेन पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी शामिल हुई
झामुमो की उलगुलान न्याय महारैली, खरगे का मोदी पर निशाना- कहा झूठ बोलकर वोट लेते हैं और जनता को तबाह कर देते हैं
उलगुलान रैली में तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी और मीडिया पर साधा निशाना, कहा- बीजेपी की बिहार में अकेले हवा टाइट कर दिए
रांची में उलगुलान न्याय महारैली, कल्पना सोरेन ने जेल से भेजे गये हेमंत सोरेन के पत्र को पढ़ा
उलगुलान न्याय महारैली में गरजीं सुनीता केजरीवाल, कहा- अरविंद को जेल में मारने की हो रही साजिश
उलगुलान न्याय महारैली में गरजे सीएम चंपाई सोरेन, कहा- भाजपा इस सरकार को हिलाने की कोशिश कर रही है
झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने रांची में आयोजित उलगुलान न्याय महारैली को संबोधित किया. मंच पर आते ही उन्होंने भाजपा पर हमला बोलना शुरू कर दिया. सीएम ने कहा कि झारखंड की अस्मिता को मिटाने का षडयंत्र भारतीय जनता पार्टी कर रही है. क्योंकि झारखंड से चुनकर जाने वाले सांसद आदिवासियों की बात नहीं करते, सीएनटी-एसपीटी एक्ट की बात नहीं करते हैं. उन्होंने कहा कि आज हेमंत सोरेन और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल से क्यों घबराए, क्योंकि हेमंत सोरेन ने जनता की भलाई के लिए जो कदम उठाए इसी से घबराकर भाजपा ने साजिश रची और महागठबंधन की सरकार को हिलाना शुरू कर दिया. इसके अलावा उन्होंने एचईसी को बचाने की अपील सभी से की. अंत में उन्होंने कहा कि आज इंडिया गठबंधन मजबूत है इसे और मजबूत करने का संकल्प आगामी चुनाव में लेना है. सीएम चंपाई सोरेन ने कहा कि भारत वासी जागो और भाजपा को 150 पार न करने का संकल्प लें
हेमंत का पत्र
खैर कोई बात नहीं आज जेल में रहते हुए भी खुशी हो रही है कि लोकतंत्र की रक्षा और हक-अधिकार की जिस लड़ाई को हम लड़ रहे हैं, उसे हम ही नहीं, बल्कि देश और विभिन्न राज्यों के दल और क्रांतिकारी नेतागण भी लड़ रहे हैं। आज उलगुलान न्याय महारैली में शामिल होने वाले सभी क्रांतिकारी नेताओं की मौजूदगी इसका गवाह है। उपस्थित सभी नेताओं को मैं पुनः अभिवादन करता हूँ।
साथियों, आज के यह उलगुलान न्याय महारैली से झारखण्डी भाइयों और बहनों को उलगुलान नाम से कई बातों का पता चल रहा होगा। जी हां, साथियों उलगुलान का मतलब ही है
“अब और नहीं चलेगी केंद्र में बैठी ठगों की सरकार, लोकतंत्र लूटने नहीं देंगे, संविधान खत्म नहीं होने देंगे, देश झुकने नहीं देंगे।”
इंकलाब जिंदाबाद !
इंकलाब जिंदाबाद !
साथियों, आज देश विषम परिस्थितियों से गुजर रहा है। 2014 से केंद्र में भाजपा (NDA) की सरकार चल रही है। 2014 में NDA सरकार बनाते ही यह पूरे देश के राज्यों में अपना कब्जा चाहते हैं।
आपने सुना ही होगा विभिन्न सूचना तंत्रों के माध्यम से गैर-भाजपा सरकार राज्यों को किस तरीके से यह परेशान और उनके साथ सौतेला व्यवहार कर रहे हैं। कहीं सरकार गिराई जा रही है, तो कहीं MP-MLA की खरीद फरोख्त की जा रही है।
गैर-भाजपा सरकार उनके साथ नहीं आते हैं, तो इसका उदाहरण है कि आज हमें जेलों से आप तक बंदी पत्रों के माध्यम से संदेश भेजना पड़ रहा है।