अनियंत्रित होकर पिक अप वैन सड़क किनारे पलट गई
लखींद्र मंडल
संंवाददाता, मसलिया ( दुमका )
मसलिया थाना क्षेत्र के मकरमपुर सिद्धु कान्हू चौक के पास सोमवार शाम को एक खाली पिकअप वैन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटी मार दिया। वैन पर सवार चालक तथा अन्य सवारी बाल बाल बच गया । चालक को खरोच तक नही आई है। इस संबंध में स्थानीय ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार पलासी गांव का चालक खाली भेन लेकर मकरमपुर के बगल वाला गांव कला बागान बाराती लेने जा रहा था। इसी क्रम में मोड़ के पास तेज गति से घुमाने के कारण वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। तत्पश्चात बगल गांव से ट्रेक्टर के द्वारा वाहन को सीधा किया गया। दुर्घटना में वाहन का शीशा टूटकर चकना चूर हो गया है। इसकी सूचना मिलते ही मसलिया थाना के एस आई गौतम कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचने के पहले ही वाहन मालिक गाड़ी लेकर फरार हो गया था।
फोटो – 24 मार्च
3. मकरमपुर गांव के समीप पिकअप वैन दुर्घटना ग्रस्त