प्रतिपक्ष नेता अमर बावड़ी
सिंभूम लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा लगातार तूफानी दौरा में है । वैसे गीता कोड़ा के लोकसभा क्षेत्र में प्रतिपक्ष के नेता अमर बावड़ी चाईबासा में काम कर रहे हैं इस दौरान उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए राज्य के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन पर सीधा वार किया कहा की कहने के लिए चंपई सोरेन टाइगर है ।लेकिन यह जंगल का टाइगर नहीं यह सर्कस का टाइगर है ।वैसे अमर बावरी ने मुख्यमंत्री को सर्कस के टाइगर का उपाधि देते हुए कहा कि यह सिर्फ मुखौटा है भले ही आंदोलन से राजनीतिक में आए और मुख्यमंत्री तक का सफल तय किया ।लेकिन मुख्यमंत्री बने सिर्फ सर्कस के टाइगर के लिए। साथी इन्होंने कांग्रेस पार्टी को भी आरे हाथ लिया कहा कि एक तरफ कांग्रेस पार्टी हाय तौबा मचा रही है। कह रही है कि संविधान खतरे में है। सबसे पहले संविधान के जनक बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को भारत रत्न किसने दिया बीपी सिंह की सरकार में शामिल हुए अटल बिहारी वाजपेई ने। वही इंदिरा गांधी के तानाशाही रवैया को भी सार्वजनिक करते हुए कहा कि किसने देश में इमरजेंसी लगाया था संविधान का गला किसने काटा था ।वही अमरपाली ने साफ किया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गारंटी पर लोगों को भरोसा है और इस बार 400 पार