लायंस क्लब भारत ने जरूरतमंदों के बीच बांटा कोल्ड ड्रिंक और नाश्ता
*लायंस क्लब भारत ने किया बीट द हीट अभियान की शुरुआत
जमशेदपुर 6 अप्रैल – लायंस क्लब ऑफ़ जमशेदपुर भारत के द्वारा भरत सिंह जी के साकची स्थित कार्यालय में जरूरतमंदों के बीच कोल्डरिंग एवं नाश्ता का वितरण किया गया। यह कार्यक्रम लायंस क्लब ऑफ़ जमशेदपुर भारत की उपाध्यक्ष श्रीमती अंजुला सिंह जी के नेतृत्व में किया गया। अंजुला सिंह ने बताया कि गर्मी को देखते हुए हमारे क्लब के द्वारा आम जनमानस के लिए *बीट द हीट* अभियान की शुरुआत की गई है। इस अभियान के तहत हमारे क्लब के द्वारा जमशेदपुर के विभिन्न क्षेत्रों में राहगीरों एवं मजदूरों के बीच नाश्ता एवं कोल्ड ड्रिंक का वितरण किया जाएगा। जिसकी शुरुआत आज हमने अपने साकची कार्यालय से किया। जहां हम लोगों ने 25 जरूरतमंदों के बीच नाश्ता का पैकेट एवं कोल्ड ड्रिंक का वितरण किया। वहीं दूसरी और डिमना रोड में क्लब भारत की सदस्य लायन मीनल शर्मा ने जरूरतमंदों के बीच कड़ी धुप में निम्बू की ठंडा शरबत पिलाकर राहत पहचाने का कार्य किया साथ ही क्लब भारत के सदस्य लायन सौरव आनंद ने भी गरीब सेवाकर्मियों एवं गार्ड को कोल्ड ड्रिंक पिलाकर भीषण गर्मी से राहत दिलाने का कार्य किया! इस दौरान क्लब की उपाध्यक्ष लायन अंजुला सिंह, लायन आयुष्मान सिंह, लायन सौरभ आनंद, लायन मीनल शर्मा आदि लोग उपस्थित थे।