नीति आयोग के आकांक्षी ब्लॉक के अंतर्गत बी आर सी करमाटांड -विद्या सागर में शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक की गई
बैठक की अध्यक्षता करमाटांड के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सुखदेव यादव ने की तथा संचालन बी पी ओ सावित्री किस्कू ने किया।
बी ई ई ओ सुखदेव यादव ने स्कूलों के इन्फ्रास्ट्रक्चर सहित शिक्षा के गुणवत्ता, शिक्षा व्यवस्था आदि की समीक्षा की। उन्होंने प्रखंड के सभी विद्यालयों में बिजली एवं पानी और शौचालय की व्यवस्था दुरुस्त करने की बात कही। स्कूलों में साफ सफाई एवं शौचालय और झाड़ियों को साफ करवाने की भी बात कही।
उन्होंने शिक्षा विभाग के इंडिकेटर के अंतर्गत विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की शिक्षा के लिए शिक्षक की उपलब्धता ,वर्ग दशम एवं वर्ग 12वीं में 60% से अधिक अंक पाने वाले छात्र- छात्रों की संख्या में वृद्धि हेतु प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया।विद्यालय के छात्र-छात्राओं को उच्च प्राथमिक से उच्च विद्यालय में शत प्रतिशत नामांकन कराने का निर्देश दिया। साथ ही साथ उच्च विद्यालय से उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में छात्र-छात्राओं का नामांकन शत प्रतिशत हो,इसके लिए सभी प्रधानाध्यापक एवं सीआरपी को विशेष रूप से ध्यान देने को कहा गया। कम शिक्षक छात्र अनुपात वाले विद्यालयों की समीक्षा की गई। आकांक्षी ब्लॉक शोधार्थी दिलीप कुमार साव ने कहा कि विद्यालय स्तर पर वर्ग 10 वी और 12 वीं में प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत करने से छात्र छात्राओं का मनोबल बढ़ेगा। करमाटांड को आकांक्षी ब्लॉक से विकसित ब्लॉक बनाने हेतु संकल्प लिया गया। मौके पर बी आर पी गोवर्धन कुमार,रिसोर्स शिक्षक शशि शेखर, शिक्षक विद्या सागर, दीपनारायण मंडल,अनिमेष मंडल,सी आर पी मकसूद अंसारी , सहदेव मंडल ,विनय भैय्या ,ललन कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।