दिनांक 05.04.2024 मध्यरात्रि लगभग 12:30 बजे के दरमियान गुप्त सूचना के आधार पर जामताड़ा वन प्रमंडलद्वारा कुंडहित-राजनगर मार्ग (कुंडहित वन प्रक्षेत्र) में किए गए कार्रवाई में अवैध परिवहन मामले में लकड़ी से लदा हुवा एक सफेद रंग का टाटा पिकअप वाहन पकड़ा गया। मामले में वाहन सहित 28 बोटा(लगभग 96cft) नीम प्रजाति का लकड़ी जप्त किया गया। कार्रवाई दरमियान वनमाफियोद्वारा वनकर्मियों पर तेज रफ्तार गाड़ी से जान लेवा हमला करने की कोशिश की, जिसमे डीएफओ सहित अन्य वनकर्मी बाल-बाल बचे। इसमें ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया।
वन प्रमण्डल पदाधिकारी श्री. अजिंक्य बनकर द्वारा मामले में सख्त कार्रवाई करने के निदेश दिए है।
वनमाफ़ियाद्वारा जिला अंतर्गत काफी पुराने ,विशाल एवं पर्यावरण हेतु महत्वपूर्ण वृक्षों को चिन्हित कर निशाना बनाया जा रहा हैं। अपील है कि इस संबंध में कोई भी गुप्तसूचना को 8987790453 क्रमांक पर सीधे साझा करें।