ऐतिहासिक गांधी मैदान ,गोड्डा में जिला स्तरीय अंडर-19 क्रिकेट मैच के दौरान स्वीप के तहत युवाओं को किया गया जागरूक; अनुमंडल पदाधिकारी, गोड्डा ने दिलाया मतदाता शपथ
◼️ *#Youthचलेंगे Booth और #VoteKaregaGodda की थीम पर चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान*
◼️ *ELection masscot iBhai किया गया है लॉन्च, शहरी क्षेत्र के सार्वजनिक स्थानों पर जाकर मतदाताओं को करेगा जागरूक*
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ,गोड्डा श्री जिशान कमर के निर्देश पर जिलेभर में स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 02.04.2024 को जिले के ऐतिहासिक गांधी मैदान,गोड्डा में जिला स्तर पर अंदर 19 क्रिकेट टूर्नामेंट (गोड्डा बनाम जामताड़ा) के दौरान जिला प्रशासन मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया।
मैच के इंनिग ब्रेक के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी, गोड्डा श्री बैद्यनाथ उरांव ने खिलाड़ियों एवं मौजूद दर्शकों को मतदाता शपथ दिलाते हुए सभी से दिनांक 01 जून 2024 को मतदाता दिवस के दिन अवश्य मतदान करने हेतु अपील किया।
इस दौरान उन्होंने मतदाता जागरूकता को लेकर अहम जानकारियां दीं। उन्होंने कहा कि आगामी 1 जून 2024 को जिले के सभी युवा के साथ साथ सभी मतदाता अवश्य मतदान करें।
उन्होंने कहा कि यदि किसी कारणवश किन्हीं का वोटर कार्ड नहीं बन पाया है तो ऐसे में वो अनिवार्य रूप से बीएलओ/ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म 6 भरकर जमा करें। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में नाम निबंधन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में किया जा सकता है। इसके लिए अपने एंड्राइड फोन में वोटर हेल्प लाइन एप डाउनलोड करें या nvsp पोर्टल से आवेदन करें । 1950 टोल फ्री नम्बर से जानकारी लें अथवा स्थानीय बीएलओ के माध्यम से फॉर्म 6 भरकर अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा सकते हैं।
इस दौरान ELection masscot iBhai को भी अनुमंडल पदाधिकारी ,गोड्डा के द्वारा जिला में लॉन्च किया गया। अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि Election masscot iBhai जिले के शहरी क्षेत्रों के चौक चौराहों, शॉपिंग मॉल समेत अन्य सार्वजनिक स्थानों पर जाकर मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य करेगा। जिसका उद्देश्य है कि जिले में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराया जा सके।
*इस अवसर पर* जिला खेल पदाधिकारी डॉ0 प्राण महतो ,जिला स्वीप कोषांग के अन्य पदाधिकारीगण एवं कर्मीगण मौजूद रहे।